
वी वान्ट जस्टिस…से गूंजा कलेक्टर परिसर…भीड़ ने कलेक्टर,कप्तान से कहा…अंकिता के हत्यारे को फांसी पर लटकाएं…
अंकिता ने किया इंकार..उतार दिया मौत के घाट
बिलासपुर— बजरंग चौक चिंगराज पारा निवासियों ने आज कलेक्टर और कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। वी वान्ट जस्टिस का नारा लगाया। साथ ही अंकिता के हत्यारे को फांसी पर लटकाने की मांग की है। कलेक्टर और पुलिस कप्तान से मिलकर मृतका अंकिता देवांगन के परिजन और मोहल्लेवासियों ने कहा कि आरोपी सागर साहू को फांसी पर लटकाया जाए। ऐसा किये जाने से समाज में फैले अपराधियों को बहुत बड़ी सीख मिलेगी। मोहल्लेवासियों ने कहा कि यद्यपि पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन जब तक हत्यारे को फांसी पर नहीं लटकाया जाता है। तब तक अंकिता के आत्मा को शांति नहीं मिलेगी।
घेराबन्दी के बाद तत्काल गिरफ्तार
जानकारी देते चलें कि तीन दिन पहले चिंगराजपारा में बजरंग चौक के पास स्थित कुंदरूबाड़ी में 18 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े 9 बजे सिरफिरा आरोपी घर में घुसकर अंकिता को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी सागर साहू को घेराबन्दी कर धर दबोचा। और न्यायालय के सामने पेश कर जेल दाखिल कराया। इस दौरान पुलिस ने पीड़ित परिवार को आश्वासन भी दिया कि आरोपी को कठोर से कठोर सजा दिलाने से पीछे नहीं हटेंगे।
कप्तान से फांसी की मांग
मामले में पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम का गठन किया। मामले में निष्पक्ष जांच कर पेश करने को कहा। बावजूद इसके स्थानीय लोगों के आक्रोश में किसी प्रकार की कमी नहीं आयी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस ने बेशक आरोपी को पकड़ लिया है। लेकिन ऐसे लोग साम दाम दण्ड भेद की नीति से जेल से बेदाग बाहर आ जाते हैं। फिर से अपने अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। इसलिए आरोपी सागर साहू को फांसी पर लटकाया जाना जरूरी है।
एकतरफा प्यार और मौत की सजा
सोमवार को कलेक्टर और पुलिस कप्तान कार्यालय पहुंचकर अंकिता देवांगन के परिजन और मोहल्लेवासियों ने न्याय मांगा। मोहल्लेवासियों ने कलेक्टर और कप्तान को बताया कि चिंगराजपारा अपराधियों का गढ़ बन गया है। यहां आए दिन नशे कर दंगा फसाद किया जाता है। लूटपाट की घटना सामान्य बात है। 18 तारीख को आरोपी गणेश चौक चिंगराजपारा निवासी सागर साहू सुबह अंकिता के घर पहुंचा। और उसे प्यार करने के लिए मजबूर किया। लेकिन अंकिता के साफ मना करने पर आरोपी ने गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
करेैंगे कठोर कार्रवाई
लोगों के आक्रोश को शांत करते हुए पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने आज मोहल्लेवासियों को आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ न्यायालय से कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे। आरोपी को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। आश्वासन के बाद मोहल्लेवासी अपने घर लौटे।