India News

Rajasthan News: छात्रावास अधीक्षक के सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के लिए अंतिम अवसर.. 4 अप्रैल को होगी पात्रता की जांच और दस्तावेज सत्यापन

Rajasthan News:जयपुर। छात्रावास अधीक्षक (अल्पसंख्यक मामलात) के पद हेतु गत 3 मार्च से 11 मार्च तक पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु अनुपस्थित रहे सूचीबद्ध अभ्यर्थियों को अन्तिम अवसर देते हुए  4 अप्रैल, 2025 को पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

Rajasthan News:पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्य निदेशालय, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, राजस्थान मदरसा बोर्ड भवन, शिक्षा संकुल परिसर, जयपुर में किया जाएगा।

Rajasthan News:छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती-2024 (अल्पसंख्यक मामलात) में सूचीबद्ध 2 गुणा अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया किया जा रहा है।  विस्तृत सूचना निदेशालय की वेबसाईट https://minority.rajasthan.gov.in/ पर एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की वेबसाईट https://rssb.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध है।

प्रदेश की कृषि मंडियों में आधारभूत सुविधाएं सुदृ़ढ़ करने की दिशा में राज्य सरकार निरन्तर महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की विभिन्न कृषि उपज मंडी समितियों के मंडी यार्ड में विद्युत, मरम्मत, नवीन निर्माण कार्यों एवं संपर्क रोड के निर्माण के लिए 66 करोड़ रुपये से अधिक की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
 
मुख्यमंत्री श्री शर्मा के इस निर्णय से भादरा, टिब्बी, रावतसर, गोलूवाला, इटावा, जैतसर, सादुलशहर एवं श्रीकरणपुर कृषि उपज मंडियों में लगभग 12 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से विभिन्न यार्ड विकास के कार्य किए जाएंगे। कोटपूतली, सुमेरपुर, सूरतगढ़, कोटा (अनाज), श्रीगंगानगर (अनाज), नागौर और गोलूवाला मंडियों में लगभग 39 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से संपर्क सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। 
 
इसी प्रकार सादुलपुर, सुमेरपुर, श्रीगंगानगर (अनाज) मंडियों के कृषि यार्ड में लगभग 7 करोड़ 80 लाख रुपये से विद्युत संबंधी कार्य, उदयपुर (अनाज) और हनुमानगढ़ मंडियों में लगभग 6 करोड़ 11 लाख के निर्माण एवं विद्युत संबंधी कार्य करवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त खेरली मंडी में एक ऑयल टेस्टिंग मशीन की खरीद पर 16 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। 
इन कार्यों से मंडी प्रांगण में आधारभूत संरचनाएं सुदृढ़ होने के साथ ही, किसानों एवं मजदूरों के लिए सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी।
धनबाद में मूक बधिर लड़की और गिरिडीह में 4 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, फूटा जनाक्रोश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close