
ChhattisgarhBilaspur News
महिला समूह के साथ पुलिस ने मारा छापा…240 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद…3 गिरफ्तार…पुलिस ने यहां धावा बोलकर बरामद किया गांजा
महुआ शराब और गांजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार...
बिलासपुर—रतनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर 235 लीटर से अधिक मात्रा में शराब बरामद किया है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश रतनपुर पुलिस टीम ने महिला स्व-सहायता समहू के सहयोग से तीन अलग अलग कोचियों के ठिकानों पर धावा बोला। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम ओमप्रकाश मरावी, जयप्रकाश मरावी और गंगाराम धनुवार है। सभी आरोपी कोरबाभांवर थाना रतनपुर के रहने वाले हैं।
चुनाव अभियान के बीच पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर नशे के खिलाफ आपरेशन प्रहार की कार्रवाई भी जोरों पर है। इसी क्रम में रतनपुर पुलिस टीम ने महिला स्व-सहायता टीम के सहयोग से थाना क्षेत्र के कोरबा भांवर में धावा बोला। तीन अलग अलग ठिकानों में रेड कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा कच्ची महुआ शराब बरामद किया है।
रतनपुर पुलिस के अनुसार मुखबीर ने बताया कि ग्राम कोरबाभांवर में चोरी छिपे कच्ची महुआ शराब निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है। साथ ही शराब की अवैध बिक्री हो रही है। जानकारी के बाद पुलिस कप्तान के आदेश महिला स्व सहायता समूह के साथ कोरबाभांवर में रेड कार्यवाही को अंजाम दिया गया। टीम ने दामादपारा कोरबाभांवर निवासी ओमप्रकाश मरावी के कब्जे से 153 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया। इसी तरह जयप्रकाश मरावी के कब्जे से 73 लीटर और धनुवारपारा निवासी गंगाराम धनुवार के घर की बाड़ी से 9 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। तीनों ही मामले में आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
यहां से बरामद हुआ गांजा
बिल्हा पुलिस टीम ने ग्राम बिटकुली निवासी आरोपी सोनचंद कुर्रे को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबीर की सूचना पर रेड कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने .138 किलोग्राम गांजा जब्त किया। एनडीपीएस की धारा 20 (बी) का अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।