Bilaspur News

NTPC मजदूर बनकर पुलिस का छापा…जंगल में चुनावी शऱाब का जखीरा बरामद…देशी कारखाना सील…लीलागर से 8 क्विंटल लहान जब्त….8 गिरफ्तार

जंगल से शराब बनाने का कारखना बरामद...मजदूर बनकर पुलिस का धावा

बिलासपुर—-सीपत पुलिस ने  ग्राम धौराकोना उडांगी जंगल में धावा बोलकर लीलागर नदी किनारे से कच्ची महुआ शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस की बड़ी रेड कार्यवाही में लीलागर नदी से 8 क्विंटल से अधिक मात्रा में लहान भी जब्त हुआ है। पुलिस कप्तान ने बताया कि निश्चित रूप से शराब को चुनाव अभियान के दौरा्न खपाने के लिए लाया गया था। टीम ने कुल 8 मामले में 8 आरोपीयो को गिरफ्तार करने के साथ ही 1575 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। बरामद शराब की कीमत लाखों रूपयों में है। सभी के खिलाफ आबकारी की अधिनियम की धारा 34(2), 34(1)(च), के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद पुलिस टीम ने पहचान छिपाकर एनटीपीसी कर्मचारी और मजदुर बनकर रेड कार्रवाई को अंजाम दिया है। 
 
गिरफ्तार आरोपियों का नाम पता ठिकाना
 
1) शिवकुमार धनवार निवासी धौराकोना ढेलापारा थाना सीपत बिलासपुर ।
2) साधराम यादव निवासी धौराकोना थाना सीपत जिला बिलासपुर ।
3) कोंदा कुमार धनवार निवासी झांझ धनुवार पारा थाना हरदीबाजार कोरबा। 
4) धनीराम धनुहार निवासी धौराकोना नवाडीह थाना सीपत जिला बिलासपुर।
5) संजू धनवार निवासी धौराकोना थाना सीपत जिला बिलासपुर।
6) अंजोर कुमार धनवार निवासी झांझ मोहल्ला धनवारपारा हरदीबाजार कोरबा।
7) राम लल्ला यादव निवासी धौराकोना थाना सीपत जिला बिलासपुर ।
8) अवध राम यादव निवासी धौराकोना थाना सीपत बिलासपुर।
 
मजदूर बनकर जंगल पहुंचे जवान
 
 पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया की सीपत पुलिस ने बड़ी रेड कार्रवाई कर जंगल में रेड कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में शराब का अवैध जखीरा बरामद किया है। बरामद शराब को सरहदी जिलों में खपाने के प्रयास से एकत्रित किया गया था। लेकिन मुखबीर की सूचना पर सीपत पुलिस के जवानों ने एनलटीपीसी अधिकारी और मजदूर बनकर ग्राम धौराकोना उड़ांगी नदी जंगल में धावा बोला। और लाखों रूपयों का शराब बरामद किया। साथ ही लीलागर नदी से 8 क्विटंल से अधिक लहान भी जब्त किया है। 
 
जांजगीर,कोरबा के लिए तैयार चुनावी शराब
 
पुलिस कप्तान ने जानकारी दिया कि मुखबीर के अनुसार बरामद शराब चुनाव के लिए  स्टोर किया गया था। सूचना के बाद सीपत थाना पुलिस को तीन अलग अलग टीम बनाकर धौराकोना जंगल लीलागर नदी किनारे रेड कार्यवाही के लिए भेजा गया। पुलिस जवान मौके पर एनटीपीसी मजदूर और कर्मचारी बनकर शराब खरीदने पहुंचे।
 
1575 लीटर लाखो का शराब जब्त
 
इस दौरान टीम ने पाया कि आरोपियों ने भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब एकत्रित किया है। साथ ही लहान से कच्ची शराब बनाने का कारखाना भी चला रहे है। पुलिस टीम ने घेराबन्दी के बाद यकायक धावा बोलकर आरोपियों को रंगे हाथ धर दबोचा। मौके से आरोपी शिवकुमार धनवार,साधराम यादव,कोंदा कुमार धनवार,धनीराम धनुहार, .संजू धनवार,अंजोर कुमार धनवार, राम लल्ला यादव,अवध राम यादव,से अलग अलग मात्रा में शराब जब्त किया। जब्त 1575 लीटर कच्ची महुआ शराब की 4 लाख रूपयों से अधिक है। सभी के खिलाफ तत्काल आबकारी अधिनियम 34(2)34(1)(च), आबकारी एक्ट के तहत्  अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। सभी को न्यायिक रिमांड में भेजा जाएगा।
 
कारखाना,लहान और चुनावी शराब बरामद
 
पुलिस कप्तान ने जानकारी साझा किया कि धौराकोना का जंगल बड़े क्षेत्र में फैला है। यहां से शराब को जांजगीर चांपा के लिए भेजा जाना था। समय समय पर यहां कई बार कोचियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस बार पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना के बाद  एनटीपीसी कर्मचारी और मजदूर बनकर धावा बोला। इसके पहले जानकारी मिली थी कि जंगल में कच्ची महुआ शराब चुनाव में उपयोग के लिए एकत्रित किया गया है। शऱाब कारोबारियों को विश्वास नहीं था कि पुलिस किसी बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने जा रही है। पुलिस ने इस दौरान शराब का कारखाना भी बरामद किया। साथ ही लीलागर नदी से करीब 8 क्विटंल से अधिक लहान जब्त किया।
 
पुलिस टीम  की तारीफ
 
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सहायक उप निरीक्षक शिव सिंह बक्साल, कमल फूल साहू, सहेत्तर कुर्रे, भारत सिंह मरकाम, प्र0आर0 जयपाल सिंह बंजारे, कौषल प्रसाद वस्त्रकार, सुबंध साय सिदार, आरक्षक प्रकाष जगत, सुभाष मरावी, राजेंद्र साहू, अकाष मिश्रा, दुर्गेश यादव, मुरित राम बघेल, रामचंद उईके, ज्ञानेष्वर यादव, दीपक साहू, म0आर0 क्रांति मरकाम, ज्योति जगत, का सराहनीय योगदान है।
 
 
 
राइस मिल सील, बिजली कनेक्शन भी काटे गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close