Bilaspur NewsChhattisgarh

पुलिस ने चलाया अभियान…चाकूबाज,तलवार और गांजा तस्कर गिरफ्तार…सात बाइक के साथ पकड़ाया मोटरसायकल चोर गिरोह..सभी को जेल

पुलिस अभियान में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों पर गिरी गाज

बिलासपुर—शहर क्षेत्र के अलग अलग थाना पुलिस ने अभियान चलाकर आधा दर्जन से अधिक कुख्यात बदमाशों को पकड़ा है। अभियान के दौरान चाकूबाज,तलवार बाज के अलावा गांजा तस्कर को गिरप्तार किया है। इसके अलावा मोटरसायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने क्षेत्र में अंशाति फैलाने वालों को भी जेल दाखिल कराया है।
 चाकूबाजों पर चला कानून का डंडा
चिंगराजपारा निवासी विजय कुमार श्रीवास थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि  कि जुड़वा नाबालिग बच्चे 9 वीं तक पढ़ाई किए है। पढ़ाई के दौरान बच्चों का रोहन साहू और उसके दोस्तों के साथ विवाद हुआ। इस बात को लेकर 10 जनवरी की सुबह रोहन उर्फ पिंटू साहू  और उसके पूर्व रंजिश में जुड़वा बच्चों पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी की। घेराबन्दी कर आरोपियों को राजकिशोर नगर से हिरासत में लिया गया। आरोपी रोहन उर्फ पिंटू साहू और उसके नाबा्लिग साथी को पर वैधानिक कार्रवाई की गयी है।
पुरानी रंजीश में खुखरी से हमला
सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसा्र पीड़ित निखिल देवांगन पर खुखरी से जानलेवा हमला के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पी़ड़ित के अनुसा्र 9 जनवरी को दिन के करीब 11.30 बजे दोस्त निखिल देवांगन के साथ सिम्स अस्पताल से घर आ रहा था।  सांई मंदिर गोडपारा नदी के पास रास्ते में डबरी पारा निवासी बालमुकुंद यादव उर्फ छोटू ने पुरानी रंजिश को लेकर मां बहन की गाली देने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने पैर पर वार कर चोंट पहुंचाया । पीड़ित की रिपोर्ट पर अपराध कायम करने के बाद  सिटी कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर आरोपी बालमुकुंद यादव को साईंस कालेज के पास धर दबोचा। आरोपी से हमला के दौरान उपयोग किए गए नारियल काटने वाले  खुखरी को बरामद किया है। आरोपी को बीएनएस की धारा 296,115 (2), 351 ( 2 ) 3 ( 5 )और 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार  न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा है।
बीच बचाव पड़ गया भारी
सरकन्डा पुलिस ने अटल आवास निवासी चंद्रासिनी ध्रुव ने रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि शाम करीब 5 बजे सहेली दुर्गा को फोन लगाकर उधारी का पैसा मांगा। सहेली ने बताया कि पड़ोसी कान्हा यादव विवाद और झगड़ा कर रहा है। तुम्हारा भाई ओमप्रकाश धु्रव और  उसका दोस्त विकास यादव, पवन यादव बीच बचाव किये। नाराज होकर कान्हा यादव ने चाकू से तीनो को जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला किया है। ओमप्रकाश धु्रव और विकास यादव, पवन यादव को आसपास के लोग ईलाज के लिए सिम्स में भर्ती किये हैं।
 खबर के बाद तत्काल सिम्स पहुंची। मौके पर तीनों को ईलाज कराते पाया। पूछने पर ओमप्रकाश ने बताया कि कान्हा यादव पड़ोस की रहने वाली लड़की के साथ विवाद झगड़ा कर रहा था। बीच बचाव करने पर उसने चाकू से हमला कर दिया। शिकायत दर्ज होने के बाद तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया गया।  आरोपी कान्हा यादव को अशोक नगर अटल आवास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी कान्हा यादव को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
तलवार के साथ दो गिरफ्तार
सरकन्डा पुलिस ने पेट्रोलिंग के हथियार लहराकर लोगो को भयभीत करने वाले 2 आरोपियों को गिरप्तार किया है। दोनों आरोपियों से एक चाकू और तलवार बरामद किया है। आरोपियों का नाम रोहन बसोड़ उर्फ रोहित निवासी अशोक नगर,जनक उर्फ सावन मरकाम निवासी बंधवापारा,है। पुलिस ने इसके अलावा क्षेत्र में अशांति फैलाने के जुर्म में सूरज यादव निवासी शिव शक्ति काली घाट,राहुल कयश्प निवासी बंधवापारा और चन्द्रशेखर निवासी बंधवापारा  को भी गिरफ्तार किया है।
गांजा तस्कर को जेल
सरकंडा पुलिस ने गांजा की तस्करी में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसा्र आरोपी पर उड़िसा से गांजा की तस्करी कर क्षेत्र में खपाने का आरोप है गिरफ्तार आरोपी निखिल महरोलिया को गिरफ्तारी के बाद  न्यायालय में पेश किया गया है।
दो आरोपियों से चोरी 6 बाइक दो स्कूटी बरामद
सिविल लाइन पुलिस ने लगातार हो रही बाइक चोरी मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी चोरी की मोटर सायकल को नंबर प्लेट बदलकर उपयोग कर रहे थे। इसी दौरान जानकारी मिली कि आरोपी मोटर सायकलो बेचने की फिराक में है। घेराबन्दी कर आरोपी संदीप डहरिया से 1 नग मोटर सायकल और आरोपी अरविन्द दिवाकर से 7 स्कूटी के अलावा मोटर सायकल जब्त किया गया है। बरामद वाहनों की कीमत करीब चार लाख रूपयों से अधिक है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि चोरी की 6 नग मोटर सायकल उस्लापुर रेलवे स्टेशन पार्किंग में बिकी के लिए छुपाकर रखा है। पुलिस ने बाइक और स्कूटी को बरामद कर दोनो आरोपियों को जेल दाखिल कराया है।
अन्तर्राज्यीय सेक्स रैकेट का खुलासा...उत्तरप्रदेश,बंगाल समेत 8 युवतियां गिरफ्तार...रेड कार्रवाई में आरोपी युवक भी पकड़ाया

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close