Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News
पुलिस कप्तान रजनेश ने किया 35 आरक्षकों को सम्मानित…कहा..जन सेवा ही पुलिस का धर्म…आपके काम से ही विभाग का गौरव.
डायल 112 आरक्षक चालक को किया जाएगा हर महीने सम्मानित
बिलासपुर—पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने डायल-112 के सफल संचालन के लिए जिम्मेदार 35 आरक्षक समेत चालकों को सादगी भरे कार्यक्रम में सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस कप्तान ने अच्छी पुलिसिंग का टिप्स दिया। साथ ही पीसीआर स्टाफ के प्रयासों की जमकर तारीफ की है। रजनेश सिंह ने एलान किया कि प्रत्येक महीने में अच्छे कार्य करने वाले 3 आरक्षक,चालक को डायल 112 काप ऑॅफ द मंथ”* से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान कार्यक्रम का आयोजन बिलासागुडी में किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस कप्तान और डायल 112 की नोडल अधिकारी अर्चना झा विशेष रूप से मौजदू थीं। सम्मान कार्यक्र के पहले रजनेश सिंह ने डीपीसीआर स्टाफ, जिला एबीपी और टीपीएल प्रबंधक की संयुक्त बैठक को संबोधित किया।
पुलिस प्रशासन को गर्व
डायल-112 की आपातकालिन सेवा ने पुलिस प्रशासन का हमेशा मान सम्मान बढ़ाया है। सही मायने में डायल 112 का स्टाफ तन मन से सेवा कार्य को अंजाम दे रहा है। किसी को नई जिन्दगी नई जिन्दगी दे रहा है तो किसी के लिए संजीवनी का काम कर रहा है। टूटती सांसों का सहारा बनकर डायल 112 की टीम अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है। निश्चित रूप से प्रशासन के लिए गर्व की बात है। यह बातें बिलासागूड़ी में आयोजित सम्मान कार्यक्रम के दौरान पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने कही। रजनेश सिंह उपस्थित स्टाफ को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जनता को अधिक से अधिक सेवा लाभ पहुंचाना हमारा धर्म है। हमें और भी बेहतर करना होगा। ईआरव्ही स्टाफ को निर्धारित रिस्पांस टाईम को ध्यान रखते हुए इवेंट में त्वरित पहुंचने का प्रयास करना होगा।
सेवा ही पुलिस का धर्म
इस दौरान पुलिस कप्तान ने डायल 112 की टीम के 35 लोगों को अलग अलग प्रकरणों में सम्मानित किया। उन्होने बताया कि टीम ने तीन लूट, घर का रास्ता भटकने के सात, प्रसव पीड़ा के 3. ट्रेन से गिरकर घायल होने के 4, और सड़क हादसा के कई मामलों में अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन किया है। धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायलों को बचाने में डायल 112 की भूमिका बहुत ही अहम साबित रहा है।
मौके पर पहुंचकर दिया नया जीवन
कप्तान ने बताया कि उन्हें खुशी मिलती है जब टीम के सदस्य जन सेवा के साथ सांप,मगरमच्छ का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाते हैं। । टीम ने इसके अलावा चोरी के 3 प्रकरणों में आरोपियों को चोरी के सामान समेत पकड़ा । घायल नवजात लावारिश शिशु तक पहुंचकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाया । टीम ने आतमहत्या के प्रयास में कीटनाशक सेवन के 2 प्रकरणों में अभियान चलाकर पीडित को तत्काल अस्पताल पहूंचाया है । छेडछाड के प्रकरण में आरोपी को पकडकर थाना के हवाले किया है।
35 आरक्षकों को किया सम्मानित
रजनेश सिंह ने 35 चेहरों का सम्मान करने के साथ उपस्थित टीम को निर्देश दिया कि हम और आप जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन करें। देखते रहिएगा कि परिणाम भी बेहतर आएगा। पुलिस विभाग का सम्मान भी बढ़ेगा। क्योंकि हमने पुलिस सेवा को जनता के प्रति जवाबदेही के लिए चुना है। इसलिए हमें हर पर संकल्प के साथ जनता की सेवा करना है।