
पुरानी पेंशन सभी को व 10 लाख की राशि को टैक्स फ्री करने की उम्मीद
बिलासपुर।छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने केंद्रीय बजट से अपेक्षा जाहिर करते हुए कहा है कि केंद्रीय बजट से देश व राज्य के कर्मचारियो को 10 लाख तक के वेतन को टैक्स में फ्री करने की उम्मीद कर्मचारी व शिक्षक रखते है।
महंगाई के दौर में निम्न व मध्यम वेतन वाले कर्मचारियो को भार अधिक पड़ रहा है, प्राप्त वेतन से कटौती के कारण कर्मचारियो का बजट बिगड़ जाता है, अतः 10 लाख तक वेतन में छूट होना चाहिए साथ ही अधिक वेतन वाले कर्मचारियों को भी 10 लाख तक के वेतन में टैक्स का निर्धारण न हो, केंद्रीय बजट से यह उम्मीद किया जा रहा है।
देश मे कर्मचारियो को नई पेंशन (NPS) व पुरानी पेंशन (OPS) लागू है, अब केंद्र द्वारा UPS लागू करने की तैयारी है लेकिन देश व प्रदेश के कर्मचारी केवल पुरानी पेंशन (OPS) ही चाहते है अतः OPS का ही प्रावधान किया जाना चाहिए।
जनसंख्या के आंकड़े में मानव की जीवन औसत आयु में वृद्धि हुआ है, स्वास्थ्य सुविधा में वृद्धि हो गया है इससे कर्मचारियो के कार्यक्षमता में भी वृद्धि हुआ है, जिसके कारण सभी क्षेत्र की सेवा में सेवाकाल की वृद्धि करते हुए सेवानिवृति की आयु 65 वर्ष किया जाने की अपेक्षा कर्मचारियो की है।
कर्मचारियो को नए सिरे से HRA भी बढ़ाकर लागू करने की अपेक्षा है।