automobile

MG Motor price hiked: MG ने फरवरी महीने से अपनी कारों की कीमत में भारी इजाफ कर दिया

MG Motor price hiked: आज से MG Motor की कारें  महंगी हो गई हैं। इससे पहले MG  ने जनवरी में अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

MG Motor price hiked:और अब यह दूसरी बार हो रहा है जब कीमतों में इजाफा किया गया है। मीडिया रिपोर्ट अनुसार  इस बार गाड़ियों की कीमतों में कीमतों में 89 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है। ZS EV की कीमत में सबसे ज्यादा 89,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते कंपनी को दाम बढ़ाने पड़े। अगर आप इस महीने MG की की नई कार लेने की सोच रहे हैं तो आइये जान लेते हैं अन्य मोडलों की कीमत में कितना इजाफा हुआ।

MG Comet EV

MG Motor price hiked: MG Comet EV की कीमत 7 लाख रुपये से 9.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है यह पांच वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इस कार की कीमत में 12,000 रुपये से लेकर 19,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। डेली यूज़ के लिए यह एक बढ़िया कार है।

MG Motor price hiked: मीडिया रिपोर्ट अनुसार एमजी एस्टर एक बढ़िया और हाई टेक एसयूवी है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 18.35 लाख रुपये(एक्स-शोरूम)है। इस कार की कीमत में 12,000 रुपये से लेकर 24,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा एडवांस्ड फीचर को शामिल किया गया है।

MG की Hector एक दमदार एसयूवी है। यह 13 वेरिएंट में उपलब्ध है। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। इसकी भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख रुपये से 22.89 लाख रुपये है। इसकी कीमत में 33,000 रुपये से लेकर 41,000 रुपये तक बढ़ गये हैं। इसमें आपको स्पेस काफी अच्छा मिल जायेगा। हाइवे पर इसका प्रदर्शन अच्छा है।

Ola S1 Gen 3: Ola S1 स्कूटर नई रेंज हुई लॉन्च

MG Motor ZS EV

एमजी ने अपनी सबसे शानदार इलेक्ट्रिक कार ZS EV की कीमत में 61,000 रुपये से लेकर 89,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं, सबसे ज्यादा कीमत इसी कार पर बढ़ी है। यह कार 6 वेरिएंट में आती है। डेली यूज़ के साथ हाइवे पर यह बढ़िया प्रदर्शन करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close