Bilaspur News

मेगा पैरेंट्स टीचर बैठक..अभिभावकों की उमड़ी भीड़…बोले अवनीश..नम्बर नहीं..सफलता को करें टारगेट..पूजा कुमारी ने दिया न्योता

अभिभावकों को देना होगा बच्चों को समय..बनाना होगा टारगेट

बिलासपुर…सरकार के विशेष अभियान के तहत बिलासपुर जिले के 198 संकुल केन्द्रों में एक साथ पहला पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या मे पालकों ने हिस्सा लिया। पहली बार आयोजित  बैठक में अभिभावकों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा में आयोजित बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण शामिल हुए।
सरकन्डा स्थित कन्या शाला में कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य और  निगम कमिश्नर अमित कुमार की अध्यक्षता में पालक टीचर की पहली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीएसपी पूजा कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आरपी चौहान, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग सीएल जायसवाल ने विशेष रूप से भाग लिया। बैठक में उपस्थित पालकों को कलेक्टर ने संबोधित किया।
बैठक में कलेक्टर के सवालों का पालकों ने जवाब दिया। एक पालक ने अपनी बेटी की स्वरचित मुक्तक सुनाया। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के मन में एक संकल्प एक उद्देश्य होना चाहिए। जब तक बच्चा लक्ष्य निर्धारित नही करता है तब तक तब तक जीवन में अनुशासन नही आएगा। कलेक्टर ने शिक्षकों को भी हफ्ते या 15 दिन में कम से कम एक बार कैरियर गाइडेंस की क्लास लेने को कहा।
कलेक्टर ने बताया कि नंबर लाना नही बल्कि लक्ष्य को प्राप्त करना होना चाहिए। जो बच्चा जीवन और समाज में करियर की दिशा में अच्छा करता है उसके पीछे शिक्षक और पालक का विशेष योगदान होता है। पालकों को अपने बच्चे को स्कूल भेजने के आलावा लगातार इसके साथ जुड़े रहना होगा। बच्चा आज स्कूल में क्या सीखा,क्या क्या पढ़ा..दोस्त कौन-कौन है..इन तमाम बातों को ध्यान में रखना होगा। कार्यक्रम को नगर निगम कमिश्नर, सीईओ जिला पंचायत और सीएसपी पूजा कुमार ने भी सम्बोधित किया।
आईपीएस पूजा कुमार ने दिया न्योता
आईपीएस पूजा कुमार ने बच्चों को अपने जन्म दिवस पर न्योता दिया। कलेक्टर समेत मौजूद आला प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों को अपने हाथों से भोजन परोसा। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा स्कूल में आयोजित मेगा पालक शिक्षक बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से डीएमसी समग्र शिक्षा, अनुपमा राजवाड़े, एपीसी जुंजानी, प्रयास विद्यालय के प्राचार्य जीवाय अश्वनी, संकुल प्राचार्य गायत्री तिवारी, यूआरसी बिलासपुर वासुदेव पाण्डेय शामिल रहे।
वन विभाग को मिला अवार्ड...कलेक्टर ने बताया...स्कूलों में कब्जा की शिकायत मिले...तो एसडीएम तत्काल करें कार्रवाई

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close