
Bilaspur News
वन विभाग को मिला अवार्ड…कलेक्टर ने बताया…स्कूलों में कब्जा की शिकायत मिले…तो एसडीएम तत्काल करें कार्रवाई
पन्द्रह दिन चलेगा पीव्हीटीजी योजना अभियान..अवनीश शरण
बिलासपुर—कलेक्टर अवनीश शरण ने टीएल बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द लंबित मामलों का निराकरण करें। उन्होने इस दौरान राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, डीएफओ सत्यदेव शर्मा, सीईओ जिला पंचायत आरपी चौहान, एडीएम आर.ए. कुरूवंशी समेत सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
जिला कार्यालय स्थित मंथन सभागार में टीएल बैठक में कलेक्टर ने शासन की महति योजनाओं की समीक्षा की। अधिकारियो से कहा पीएम जनमन योजना शासन की प्राथमिक योजनाओं में एक है। अभियान चलाकर पीव्हीटीजी हितग्राहियों को योजना का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाए। कलेक्टर ने इसके लिए 23 अगस्त से 15 दिन का विशेष अभियान चलाने को कहा।
अवनीश शरण ने अधिकारियो को बताया कि फोटो युक्त मतदाता सूची को लेकर आज से यानी मंगलवार से डोर-टू-डोर सर्वेक्षण कार्य शुरू हो गया । सर्वेक्षण अभियान को गंभीरता से लिया जाए। बैठक में कलेक्टर ने जोर देते हुए कहा कि यदि किसी स्कूल में किसी प्रकार का अवैध कब्जा है तो एसडीएम को निर्देश है कि तत्परता से कब्जा हटाए। कलेक्टर ने अनुकंपा नियुक्ति के बचे प्रकरणों पर तेजी से निर्णय लेने को कहा। लंबे समय से नदराद अधिकारी-कर्मचारियों को भी सख्त कार्रवाई का फरमान सुनाया।
वन विभाग को स्वच्छता पुरस्कार
बैठक में अवनीश शरण ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन एवं पर्यटन विभाग के समन्वय से स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग का शुभारंभ किया गया है। योजना का मूल उद्देश्य पर्यटन स्थलों में अतिथियों के ठहरने के लिए रिसॉर्टस, होटल, होमस्टे और धर्मशाला जैसी कई अतिथि सत्कार सुविधाएं है। खुशी की बात है कि वन विभाग के ग्रीन वैली रिसॉर्टस शिवतराई को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, फिकल स्लज प्रबंधन और तरल अपशिष्ट प्रबंधन में सर्वाधिक अंक हासिल हुए है। कलेक्टर ने बैठक में ही डीएफओ को ग्रीन लीफ रेटिंग का प्रमाण पत्र और मोमेन्टो दिया।