
जलगांव में बड़ा रेल हादसा…ट्रेन में आग की अफवाह…पुष्पक एक्सप्रेस से कूदे यात्री…कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आए..11 की मौत..12 घायल
बी-4 में स्पार्किंग..आग की अफवाह में कूदे पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री
बिलासपुर—महाराष्ट्र प्रदेश के जलगांव जिले में बड़ा रेल हादसा सामने आया है। आग की अपवाह में पुष्पक एक्सप्रेस से 11 यात्री जान बचाने की चक्कर में ट्रेन से बाहर कूदे। इसी समय दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने सभी को चपेट में ले लिया। स्थानीय मीडिया के अनुसार घटना में मरने वाली की संख्या 11 से ज्यादा हो सकती है। बहरहाल बचाव कार्य जोरों पर है। घायलों का ईलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।
घटना महाराष्ट्र राज्य के जलगांव ज़िला स्थित पचोरा स्टेशन की है। 11 यात्रियों की रेल के नीचे आने से मौत हो गयी है। भुसावल डिवीज़न के रेलवे पीआरओ ने बताया कि लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस की बी 4 बोगी में स्पार्किंग की जानकारी मिली। यात्रियों को लगा कि बोगी में आग लग गई है। पुष्पक एक्सप्रेस में सवार लोगों ने पचोरा स्टेशन के पास चेन पुलिंग कर गाड़ी को रोका। जान बचाने के लिए आनन फानन में बिना कुछ सोचे समझे ट्रेन से कूद गये।
इसी समय यात्रियों को दूसरी तरफ़ से बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने चपेट में ले लिया। मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गयी। कुछ लोग किसी तरह बचने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि बाद में घायल तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। अब तक की जानकारी के अनुसार हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हुई है।
यद्यपि पीटीआई ने घटना में अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। जिला मजिस्ट्रेट ने 12 यात्री को घायल होना बताया है। सभी का ईलाजा पचोरा ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है।