Bilaspur News
पुलिस की बड़ी कार्रवाई में कुल तीन आरोपी गिरफ्तार…कुल 24 लीटर से अधिक शराब बरामद..आरोपियों को भेजा गया जेल
तीन अलग अलग कार्रवाई में 24 लीटर शराब समेत तीन गिरफ्तार
बिलासपुर— पुलिस कप्तान के निर्देश पर आपरेशन प्रहार अभियान के दौरान अलग अलग थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया है। रेड कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सीपत,मस्तूरी और पचपेढ़ी थाना क्षेत्र से करीब 24 लीटर महुआ शराब कब्जे में लिया है। तीनों ही ठिकानों से पुलिस ने कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।
दस लीटर से अधिक शराब बरामद
सीपत पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर रेड कार्यवाही के दौरान पंथी के चारपारा मैें दस लीटर से अधिक मात्रा में शराब जब्त किया है। आरोपी का नाम अशोक कुमार सूर्यवंशी है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
7 लीटर महुआ शराब बरामद
अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि मुखबीर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति खेत में शराब छिपाकर अवैध बिक्री को अंजाम दे रह ाहै। सूचना पर मस्तूरी पुलिस ने रेड कार्यवाही को अंजाम दिया। आरोपी क्रांति कुमार यादव के कब्जे 7 लीटर महुआ शराब बरामद किया। आबकारी की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफतारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
करीब सात लीटर शराब जब्त
पचपेढ़ी पुलिस ने रेड कार्रवाई कर महुआ शराब बरामद किया है।पुलिस ने कार्रवाई के दौरान करीब 7 लीटर शराब जब्त किया है। एडिश्नल पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि ग्राम खपरी में आरोपी शिवा नंदन पटेल के कब्जे से 6.3 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।