ChhattisgarhBilaspur NewsBusinessJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion
मेला में सरेआम शराब की अवैध बिक्री…40 लीटर देशी के साथ पकड़ाया आरोपी…नगद भी बरामद..आरोपी को जेल
मेला में दबिश देकर चालिस लीटर से अधिक देशी बरामद
![मेला में सरेआम शराब की अवैध बिक्री...40 लीटर देशी के साथ पकड़ाया आरोपी...नगद भी बरामद..आरोपी को जेल 1 IMG 20241227 WA0004](https://cgwall.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241227-WA0004.jpg)
बिलासपुर—सीपत पुलिस ने खम्हरिया मेला में कच्ची महुआ शराब बेचते आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दुर्गा प्रसाद सिदार से पुलिस ने 40 लीटर से अधिक मात्रा में शराब जब्त किया है। आरोपी को गिरफ्तारी के बाद आबकारी एक्ट के तहत जेल दाखिल कराया गया है।
सीपत पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर नशे का बड़ा जखीरा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को मुखबीर की सूचना पर ग्राम खम्हरिया मेला धावा बोला। इसके पहले मुखबीर ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति मेला में खुलेआम कच्ची महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। जानकारी के बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी दुर्गा प्रसाद सिदार को धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान दुर्गा प्रसाद सिदार ने बताया कि वह थाना क्षेत्र स्थित इमलीपारा ग्राम खांडा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी से रंगे हाथ 40 लीटर देशी कच्ची शराब के अलावा नगद बरामद किया।
पुलिस ने आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।