Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News

कम्पनी इंजीनियर से लूटपाट…मोटरसायकल गिराकर मारापीटा…नगद और जेवर लूटा..पकड़े गये चारो आरोपी गिरफ्तार

लूटपाट के शातिर फरार चारो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर—सिविल लाइन पुलिस ने मंगला स्थित शराब भट्टी के पास लूटपाट को अंजाम देने वाले आरोपियों को घटना के चन्द घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए चारो आरोपियों से लूटपाट की रकम और जेवर बरामद किया है।  पकड़े गए सभी चारो आरोपी सिविल लाइन क्षेत्र मंगला और कुदुदण्ड के रहने वाले हैं। आरोपियों को बीएनएस की धारा 309 (6) के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है। 
 सिविल लाइन पुलिस के अनुसार मनीष कुमार कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि  घुटकू स्थित कोल फील्ड कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्य करता है। 4 दिसम्बर 24 को शाम लगभग 4. बजे कंपनी से दीनदयाल कॉलोनी मंगला स्थित अपने घर लौटा रहा था। शाम करीब 4 बजे मंगला शराब भट्टी के पास चार आरोपी मोनू गौतम, अमीर खान, आशिफ खान और अथर्व तिवारी ने रास्ता रोकर मोटरसायकल से गिराया। आरोपी मोनू गौतम ने पाकेट से नगदी 2,000, निकाला। आमीर खान ने सोने की अंगूठी छीना। चारो आरोपियों ने इसके बाद भी मारा पीटा और फिर फरार हो गये।
पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बाद छानबीन अभियान चलाया। सभी आरोपियों को घेराबन्दी कर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूटपाट का जुर्म कबूल किया। नगदी और सोने की अगूठी बरामद करने के बाद आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
पति की मौत के बाद न्याय...हाईकोर्ट की फटकार के बाद जागा प्रशासन...कोर्ट ने कहा 60 दिनों में करना होगा भुगतान

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close