
ChhattisgarhBilaspur NewsBusinessJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion
मध्य रात्रि आबकारी की ताबड़तोड़ कार्रवाई…मध्यप्रदेश की 28 बोतल महंगी शराब जब्त…गिरफ्तार 2 आरोपियों को जेल
गीता बिहार में आबकारी टीम ने की बड़ी कार्रवाई...21 लीटर शराब बरामद
बिलासपुर—कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश और आबकारी सहायक आयुक्त के निर्देश पर आबकारी टीम ने एक बार फिर धावा बोला है। टीम ने राजकिशोर नगर फेस 2 स्थित चिल्ड्रन वैली स्कूल के पास गीता विहार के ठिकाने से मध्यप्रदेश की 28 बोतल अंग्रेजी मदिरा बरामद किया है। सहायक आबकारी आयुक्त नवनीत तिवारी ने बताया कि बीती मध्य रात्रि कार्रवाई के दौरान टीम ने मध्यप्रदेश की कुल 21 लीटर से अधिक शराब जब्त किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल दाखिल कराया है।
आबकारी सहायक आयुक्त नवनीत तिवारी ने बताया कि आबकारी आयुक्त आर संगीता के निर्देश और कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश पर बीती रात्रि आबकारी की टीम ने राजकिशोर नगर में धावा बोला। मुखबीर से जानकारी मिली कि कुछ लोग राजकिशोर नगर फेस 2 स्थित चिल्ड्रन वैली स्कूल के पास गीता विहार में बाहरी राज्य की शराब खपा रहे हैं। जानकारी मिलते ही सहायक आबकारी अधिकारी छवि पटेल, सहायक आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर और वृत प्रभारी ऐश्वर्या मिंज की अगुवाई में टीम को रवाना किया गया।
टीम ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को रंगे हाथ मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब कब्जे में लिया। धर पकड़ के दौरान टीम ने मध्यप्रदेश की कुल 28 बोतल के साथ 21 लीटर अग्रेजी शराब कब्जे में लिया।
नवनीत तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में दूसरे राज्य की शराब के क्रय विक्रय और उपयोग पर प्रतिबंध है। मामले को लेकर लगातार छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। बीती रात्रि टीम ने दो प्रकरण कायम कर मौके से कान्टेक्स XXX रम की 13 बोतल, तीन बोतल 1965 स्प्रिट XXX प्रीमियम रम व्हीस्की और आफिसर च्वाइस की 12 बोतल जब्त किया है।
बरामद 21 लीटर मध्यप्रदेश की शराब रखने के जुर्म में दो आरोपियों रिजवान कुरैशी और सुरेन्द्र को गिरफ्तार भी किया है। दोनो आरोपी राजकिशोर नगर के ही रहने वाले हैं। टीम ने आरोपी रिजवान कुरैशी से अलग अलग ब्राण्ड की कुल 8 लीटर मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब जब्त किया। सुरेन्द्र से करीब 14 लीटर मध्यप्रदेश की अंग्रेजी मदिरा बरामद किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),36, 59(क)का 02 प्रकरण दर्ज किया गया। गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।