
India News
वाहन चेकिंग में सपड़ाए खनिज चोर…रेत समेत सभी वाहन थाना के हवाले…प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने माइनिंग को भेजा कार्रवाई प्रतिवेदन
बिना इजाजत उत्खनन और रेत परिवहन करते ट्रैक्टर बरामद
बिलासपुर—-पुलिस टीम ने खनिज अवैध परिवहन के जुर्म में चार ट्रैक्टर बरामद कर खनिज विभाग के हवाले किया है। खनिज विभाग ने ट्रैक्टर को स्थानीय थाने को सौंपने के साथ ही बरामद ट्रैक्टर मलिकों को नोटिस जारी किया है। पुलिस प्रतिवेदन पर कड़ी कार्रवाई का आदेश भी दिया है।
बरामद ट्रैक्टर और क्रमांक
1)सोनालिक ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 10 एएक्स 7104 मय ट्राली
2) एक ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 10 डीएन 3504 मय ट्राली
3) एक ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 10 एजेड 5150 मय ट्राली
4) एक ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 10 एडब्लू 5766 मय ट्राली
रेत परिवहन करते कार्रवाई
सीपत पुलिस टीम ने पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के विशेष आदेश पर खनिज अवैध परिवहन के खिलाफ अभियान चलाकर चार ट्रैक्टर को रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा है।सीपत पुलिस के अनुसार अवैध परिवहन के खिलाफ ग्राम मोहतरा मेन रोड के पास विशेष चेंकिग अभियान चलाया गया। रेत परिवहन करते ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 10 एएक्स 7104 के चालक प्रिदेष सूर्यवंषी , ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 10 डीएन 3504 चालक दीपक कोरी, ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 10 एजेड 5150 चालक उत्तम गोस्वामी, ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 10 एडब्लू 5766 चालक रामपुरी गोस्वामी से वैध दस्तावेज मांगा गया।
चारो ट्रैक्टर चालको ने किसी प्रकार का दस्तावेज पेश नहीं किया। रेत से भरे ट्रेक्टर को थाना में खड़ा कर प्रतिवेदन तैयार कर खनिज विभाग को भेजा है। सभी के खिलाफ बीएनएसएस की 106 के अपराध दर्ज किया गया। माइनिंग ने ट्रैक्टर मालिकों को नोटिस भेजकर कठोर कार्रवाई का आदेश दिया है।