
India News
डॉ.संजीव शुक्ला ने जताया दुख..बताया..देश के लिए नशा बहुत बड़ी चुनौती…तोड़ना ही होगा सप्लाई चैन..बेहतर प्रशिक्षण से ही दूर होगी समस्या
प्रक्रियात्मक त्रुटि के कारण अपराधियों को मिलता है फायदा...इसे दूर करना होगा
बिलासपुर—एनडीपीएस प्रकरणों की विवेचना की कमियों को दूर करने पुलिस महानिदेशक डॉ.संजीव शुक्ला मार्गदर्शन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। एनसीबी और अभियोजन अधिकारियों ने उपस्थित अधिकारियों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के दौरान एन.डी.पी.एस. मामलों में दोषमुक्ति के कारणों को स्पष्ट किया गया।
बिलासपुर रेंज पुलिस अधिकारियों और जिले के ए.एन.टी.एफ. के सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डीजीपी के दिशा निर्देश में किया गया। कार्यशाला में मादक पदार्थो से संबंधित प्रकरणों की विवेचना के दौरान अभियोजन संबंधी त्रुटियों को दूर करने का टिप्स दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में एन.सी.बी. के रविशंकर जोशी असिस्टेन्ट डायरेक्टर ने प्रशिक्षण के महत्व और प्रशिक्षण सत्र में पढ़ाये जाने वाले विषयों पर प्रकाश डाला। पुलिस महानिरीक्षक, डॉ. संजीव शुक्ला,ने उपस्थित अधिकारियों को बताया कि नशा देश के लिए बड़ी चुनौती है। पूरे समाज को खोखला कर देता है। नारकोटिक्स में लगातार वृद्धि से जाहिर होता है कि इस पर रोक लगाने के लिए नशे के डिमाण्ड और सप्लाई चेन को नियंत्रित करने की जरूरत है। इसके लिए एन.डी.पी.एस. मामलों की इन्ड टू इन्ड इन्वेस्टीगेशन के साथ फायनेंसियल इन्वेस्टिगेशन की कार्यवाही पर जोर दिये जाने की जरूरत है। आईजी प्रशिक्षणार्थियों को एन.डी.पी.एस. मामलों की विवेचना में त्रुटिरहित विवेचना के लिए अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा। ताकी प्रक्रियात्मक त्रुटि का लाभ अपराधियों को ना मिल सकेष
प्रशिक्षण के दौरान बिलासपुर रेंज के प्रशिक्षणार्थी के रूप में बिलासपुर रेंज के जिलों के नामांकित विवेचकों के सहित राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, बिलासपुर, मधुलिका सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रेंज पु.म.नि. कार्यालय बिलासपुर एन. सी.बी. से श्री रविशंकर जोशी असि. डायरेक्टर, अनिल कुमार, सुपरिटेन्डेंट तथा अभियोजन विभाग से श्री माखनलाल पाण्डेय, संयुक्त संचालक अभियोजन, बिलासपुर संजय नामदेव, स्पेशल प्रासिक्युटर एनडी.पी.एस., श्री सूर्यकांत शर्मा, स्पेशल प्रासिक्यूटर एन.डी.पी.एस. बिलासपुर उपस्थित रहे।