Bilaspur NewsChhattisgarh

अमरजीत भगत ने जारी किया कांग्रेस का घोषणा पत्र…डॉ महंत के बयान पर लगाया मुहर…कहा…निगम के अनियमित कर्मचारियों को करेंगे नियमित

प्रमोद नायक ने जिला प्रशासन पर लगाया भाजपा से सगा-मिती का आरोप

बिलासपुर— भाजपा के अटल घोषणा पत्र के महज एक घंटे बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा नेताओं के साथ कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया। लोक लुभावन वादों वाला घोषणा पत्र का वाचन जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी और शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय ने किया। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में बताया कि निगम सरकार बनने के बाद सबसे पहले निगम के अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के बाद बातचीत के दौरान अमर जीत भगत ने कहा कि डॉ.चरणदास महंत के बयान पर सहमति जाहिर करता हूं। हम आने वाले समय में बाबा की अगुवाई में ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

                पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय,निवर्तमान मेयर रामशरण यादव,विजय केशरवानी, विजय पाण्डेय, बैजनाथ चन्द्राकर, राजेश पाण्डेय, नरेन्द्र बोलर,अरविन्द शुक्ला,जावेद मेमन,विनोद साहू,ऋषि पाण्डेय के साथ घोषणा पत्र का विमोचन कर जारी किया। इस दौरान जिला के दिग्गज नेता मौजूद रहे।

     घोषणा पत्र में कांग्रेस नेताओं ने वादा किया कि निगम सरकार बनते ही निगम के अनियमित कर्चारियों को नियमित किया जाएगा। दशगात्र समेत विशेष कार्यक्रम में टैंकर से पानी की निशुल्क आपूर्ति होगी। शहर को धूल मुक्त बनाया जाएगा । आवासहीनों को आवास दिया जाएगा।श्रद्धांजलि राशि पांच हजार किया जाएगा। कन्या विवाह के लिए सभी वार्डों में निशुल्क सामुदायिक भवन की सुविधा होगी। सभी वार्डों में आंगनबाड़ी केन्द्र की सुविधा होगी। घर पहुंच मैरिज जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की सुविधा देंगे। सार्वजनिक स्थानों में मुफ्त वाई फाई सुविधा देंगे। दिव्यांगों को पेंशन देंगे। सिटिजन चार्टर बनाया जाएगा। पत्रकारों को हाईटेक रेस्ट रूम की व्यवस्था होगी। 

हाईकोर्ट ने पीएससी की प्रक्रिया पर लगाई मुहर...बताया..इस पर निकाय का अधिकार..योग्य उम्मीदवार का ही किया सलेक्शन

प्रमोद नायक ने लगाया गंभीर आरोप

मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने इस दौरान जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि हम पिछले तीन दिनों ट्रैक्टर रैली की अनुमति मांग रहे हैं। लेकिन अधिकारी अनुमति देने को तैयार नहीं है। उन्होने कहा कि वार्ड भ्रमण के दौरान देखने में आया कि भाजपा प्रत्याशी आचार संहिता का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं। शिकायत के बावजूद जिला प्रशासन आंख और कान बन्द कर रखा है। हमारा बैनर पोस्टर जबरदस्ती जब्त किया जा रहा है। निजी भवन से प्रचार प्रसार को मिटाया जा रहा है। लेिकन भाजपा नेता सरकार ईमारतों,खम्भों में बैनर पोस्टर लटका और चिपका रहे हैं। बावजूद इसके जिला प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर बैठा है।

नायक ने बताया कि जिला कलेक्टर,एडीएम, एसडीएम,सीईओ समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाजपा को आदर्शन आचार संहिता उल्ल्ंघन का लायसेंस देकर रखा है। हम उसकी शिकायत आव्जर्वर विनीत नन्दनवार से करने जा रहे हैं। हम मांग करेंगे सभी अधिकारियों को तत्काल हटाया जाए।

अमरजीत ने लगाया मुहर

पत्रकार वार्ता के बाद पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने डॉ.चरणदास महंत के बयान पर मुहर लगाया है। भगत ने कहा कि चरणदास महंत हमारे अग्रज और वरिष्ठ नेता हैं। उन्होने यदि कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव बाबा की अगुवाई में लड़ेंगे …इस पर हमें कुछ कहने की जरूरत नहीं है। हम बाबा की अगुवाई में ही चुनाव लड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close