
Bilaspur News
कांग्रेस ने 40 वार्डों के लिए चेहरों का किया ऐलान.. जल्द ही रोके गए 30 वार्ड के प्रत्याशियों की हो गई घोषणा.. पढ़ें सूची
कांग्रेस ने 40 वार्ड प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान
-
बिलासपुर… प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिलासपुर नगर निगम के 40 वार्डों के चेहरों का ऐलान कर दिया है और विराम बताया जा रहा है की किन्हीं कर्म से संबंध में नहीं बन पाने के कारण 30 वार्डन को रोक दिया गया है। जानकारी मिल रही है कि देर शाम तक रॉक गए सभी 30 वार्डो का नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। देख सूची 40 वार्डों की जिस पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को उतारा है।
जानकारी देते चले कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी है बोर्ड विराम यानी मात्र एक दिन रह गया है अभी तक कांग्रेस ने सिर्फ 40 प्रत्याशियों के नाम का ही ऐलान किया है। जानकारी हो कि कांग्रेस ने एक दिन पहले ही मेयर दावेदार प्रमोद नायक के नाम पर मोहर लगाया हैं.. उन्होंने आज जिला कार्यालय पहुंचकर नामांकन जमा भी कर दिया है
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे