
Bilaspur NewsChhattisgarh
रूठे कांग्रेसियों को मनाएगी सम्पर्क समिति…दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी…बागियों का करेंगे मान मनौव्वल..दो प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस
बागी कांग्रेसियों को मनाएंगे जिले के दिग्गज नेता...कराएंगे नाम वापस
बिलासपुर— प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने बैठक कर ज़िला स्तरीय संवाद एवं सम्पर्क समिति ” का गठन किया है। समिति में जिले के दिग्गज नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है। समिति के सदस्य टिकट नहीं मिलने से नाराज निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वालों को मनाएंगे। बताते चलें कि 31 जनवरी निगम प्रत्याशियों के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है। जानकारी हो कि गुरूवार को कांग्रेस के दो निर्दलीय दावेदारों ने नाम वापस भी ले लिया है।
प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला शहर और ग्रामीण कमेटी ने बैठक कर जिला स्तरीय संवाद एवं सम्पर्क समिती का गठन किया है। समिती में जिले के दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है। इनमें प्रमुख रूप से मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया,पूर्व विधायक,शैलेष पांडेय, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक पूर्व विधायक,रश्मि सिंह, पीसीसी संयुक्त महामंत्री पंकज सिंह, पीसीसी सचिव स्वप्निल शुक्ला पूर्व मेयर राजेश पांडेय, पूर्व सभापति निगम शेख नजीरुद्दीन, पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष रविन्द्र सिंह,पूर्व शहर अद्यक्ष नरेंद्र बोलर,उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, महामंत्री समीर अहमद, नसीम खान महामंत्री, झगरराम सूर्यवंशी,नागेंद्र राय, जावेद मेमन,अरविंद शुक्ला,विनोद साहू, मोती ठारवानी,को शामिल किया गया है।
समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी दी गयी है कि टिकट नहीं मिलने से नाराज बागियों का मान मनौव्वल करें। अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ दाखिल नामांकन वापस लें। उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों को मान सम्मान के साथ समर्थन देने के लिए दबाव बनायें।
दो बागियों ने लिया नाम वापस
जानकारी देते चलें कि कांग्रेस से अलग होकर अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन दाकिल करने वाले दो लोगों ने आज नाम वापस ले लिया है। वार्ड क्रमांक 52 की निर्दलीय प्रत्याशी निशा कश्यप ने नाम पर वापस ले लिया है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 42 के निर्दलीय बागी कांग्रेस प्रत्याशी मनिहार निषाद ने भी नामांकन वापस कर लिया है।
चुनाव चिन्ह आबंटन का काम
रिटर्रनिंग अधिकारी आरए कुरूवंशी ने बताया कि 31 जनवरी नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है। दोपहर तीन तक नामांकन फार्म वापस लिया जा सकता है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तीन बजे के तत्काल बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।