Bilaspur News

जमकर चला कमिश्नर का बुलडोजर…दलाल का अवैध मकान और दुकान बुलडोज…कमिश्नर ने कहा खाली कराएंगे 11 एकड़ सरकारी जमीन

समाज और सरकारी जमीन को मणिशंकर ने टुकड़ों में बेंचा

बिलासपुर— निगम प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई कर खमतराई स्थित 11 एकड़ सरकारी जमीन पर बलात कब्जा करने वाले मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चलाया है। तोड़फोड़ दस्ता ने मौके पर मौजूद एसडीएम और कमिश्नर की उपस्थिति में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। कमिश्नर अमित कुमार और एसडीएम पीयूष तिवारी ने कहा कि सभी सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया जाएगा। 
– निगम प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार निगम सीमा में शामिल खमतराई के लगभग 11 एकड़ शासकीय भूमि में करीब एक सैकडा लोगों ने बलात कब्जा किया है। शिकायत के बाद छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि सरकारी भूमि में अवैध रूप से रहने वाले मणिशंकर त्यागी ने प्लाटिंग कर अन्य लोगों को सरकारी जमीन बेचा है।
जानकारी के बाद निगम प्रशासन ने मणिशंकर त्यागी को जमीन और निर्माण संबधी दस्तावेज पेश करने को कहा। समय सीमा के भीतर दस्तावेज पेश नहीं किये जाने की सूरत में आज अतिक्रमण और जोन क्रमांक 7 की टीम ने मणिशंकर त्यागी के अवैध मकान और दुकान को जमीदोज किया है। अमित कुमार ने बताया कि जमीन पर अवैध रूप से काबिज लोगों को जल्द ही हटाया जाएगा। आरोपी मणिशंकर त्यागी के खिलाफ  एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।
निगम की टीम ने कार्रवाई के दौरान खमतराई के वार्ड क्रमांक 58 स्थित काली मंदिर के पास बिना अनुमति वाणिज्यिक और आवासीय निर्माण कराने वाले मणिशंकर त्यागी के अवैध निर्माण को जमींदोज किया है। मणिशंकर त्यागी ने बलात तरीके से चार दुकान और मकान बनाकर जमीन पर कब्जा किया है।
 कमिश्नर और एसडीएम का निरीक्षण
खमतराई में 11 एकड़ के सराकारी जमीन पर अतिक्रमण  के खिलाफ कार्रवाई के दौरान निगम कमिश्नर अमित कुमार और एसडीएम पीयूष तिवारी भी पहुंचे। उन्होने कहा कि अवैध कब्जा के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने अतिक्रमण को हटाने और अन्य कार्रवाई जल्द पूरा करने को कहा।
दो एकड़ समाज को आबंटित
कार्रवाई के दौरान निगम प्रशासन ने बताया कि 11 एकड़ सरकारी जमीन में दो एकड़ जमीन शासन ने ब्राम्हण समाज को आवंटित किया है। बाकी जमीन पर लोगों ने बलात कब्जा किया है। जल्द ही सभी को हटाया जाएगा।विरोध करने वालों पर कार्रवाई भी होगी।
अब कर्मचारी भी लगाएंगे जनदर्शन में फरियाद...कलेक्टर का फरमान...छुट्टी से पहले लेना होगा परमिशन..इन्हें बनाया नोडल

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close