Bilaspur News

कलेक्टर ने जारी किया आदेश…4 नए ग्राम पंचायतों का होगा गठन…दावा आपत्ति तारीख का एलान..10 को बलिदान दिवस पर स्थानीय अवकाश

10 दिसम्बर को मनाया जाएगा बलिदान दिवस

बिलासपुर—शासन के निर्देश पर बिलासपुर जिले में चार नए ग्राम पंचायतों का गठन किया जाएगा। जिला प्रशासन प्रमुख अवनीश शरण के आदेश पर दावा आपत्ती की तारीख का भी एलान कर दिया गया है। आदेश के अनुसार बनाये जा रहे चार नए ग्राम पंचायतों में दो तखतपुर,एक कोटा और एक मस्तूरी के हैं। नए पंचायतों के गठन के बाद जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़कर अब 487 हो जाएगी। 
बिलासपुर जिले में अब 4 नये ग्राम पंचायतों का गठन किया जाएगा। शासन के निर्देश पर चार नए ग्राम पंचायतों के गठन के बाद जिले में अब ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़कर 487 हो जाएगी। नए ग्राम पंचायतों का नाम जोगीपुर, विचारपुर, बछालीखुर्द और नवागांव होगा। कलेक्टर के आदेश पर  गठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
 जानकारी देते चलें कि आने वाले एक महीने के अन्दर त्रिस्तरीय आम चुनाव 2024-25 की तारीख का एलान कर दिया जाएगा। लोगों की मांग और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर जिले में चार नए ग्राम पंचायतों का गठन किया जाएगा। इसी क्रम में कलेक्टर ने परिसीमन के लिए 14 अक्टूबर को अधिसूचना प्रकाशित कर दिया है। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय में अधिसूचना की प्रति को चस्पा कर दिया गया है।
कलेक्टर आदेश के अनुसार एक सप्ताह में अधिसूचना पर पर लिखित सुझाव, दावा और आपत्ति पेश करना होगा। आदेश में बताया गया है कि तखतपुर जनपद पंचायत स्थित ग्राम पंचायत डोमनपुर से निकालकर जोगीपुर ग्राम पंचायत का गठन होगा। इसके अलावा तखतपुर से ही ग्राम पंचायत ढनढन से विचारपुर ग्राम पंचायत बनाया जाएगा।
कोटा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भैंसाझार से ग्राम पंचायत बछालीखुर्द बनाया जाएगा। इसके अलावा मस्तुरी विकासखण्ड के ग्राम नवागांव को ग्राम पंचायत टिकारी से अलग कर नया ग्राम पंचायत बनाया जाएगा। दावा और आपत्ति संबंधित एसडीएम कार्यालय में निर्धारित तारीख के अन्दर पेस करना होगा। दावा आपत्ति के बाद नए ग्राम पंचायतों के नाम का एलान कलेक्टर करेंगे।
दस दिसम्बर को स्थानीय अवकाश
कलेक्टर अवनीश शरण ने 10 10 दिसम्बर शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस पर जिले में स्थानीय अवकाश का एलान किया है। साथ ही पूर्व घोषित दीपावली के दूसरे दिन 1 नवंबर 2024 पूर्व घोषित राज्य स्थापना दिवस के स्थानीय अवकाश को निरस्त कर दिया है।
संयुक्त टीम की ब़ड़ी कार्रवाई....हत्या कर फरार तीनों आरोपी गिरफ्तार...कप्तान का थानों को सख्त निर्देश...कार्रवाई के लिए रहें तैयार
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close