Chhattisgarh

CG News-कांग्रेस से निष्कासित पार्षद समेत दो ने लिया पर्चा

CG News/कोण्डागांव। नगरीय निकाय चुनाव के तहत नगर पालिका परिषद कोण्डागांव के लिए 22 जनवरी से नामांकन पत्र लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले दिन नामांकन पत्र लेने के लिए भाजपा से अध्यक्ष पद के दावेदार रामलाल देवांगन ने आवेदन लिया, वहीं कांग्रेस से निष्कासित किए गए पूर्व पार्षद सुरेश पाटले ने भी नामांकन पत्र खरीदा। इस दौरान कोण्डागांव के तहसील कार्यालय में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। 

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

 जानकारी के अनुसार, नगर पालिका परिषद कोण्डागांव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी, नाम वापसी की तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। मतदान 11 फरवरी को होगा और मतगणना के बाद 15 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे। निकाय चुनाव की प्रक्रिया के पहले दिन से ही तहसील कार्यालय में चुनावी हलचल शुरू हो गई है। उम्मीदवारों की गतिविधियों से चुनावी माहौल और गर्माने की संभावना है।

 पहले दिन नामांकन पत्र लेने के लिए तहसील कार्यालय में प्रत्याशियों का आना शुरू हो गया। भाजपा से अध्यक्ष पद के दावेदार रामलाल देवांगन ने सबसे पहले नामांकन पत्र लिया। उन्होंने कहा, मैं भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता हूं और पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा से काम करता हूं। यदि पार्टी मुझे अवसर देती है, तो मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा। इसी विश्वास के साथ मैंने नामांकन पत्र खरीदा है।

 इधर, कांग्रेस से निष्कासित पूर्व पार्षद सुरेश पाटले भी नामांकन पत्र खरीदते नजर आए। उन्होंने कहा, संभावना है कि चुनाव से पहले मेरी कांग्रेस पार्टी में वापसी हो जाएगी। यदि ऐसा हुआ, तो मैं सरगीपाल वार्ड से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ूंगा। यदि पार्टी में वापसी नहीं हुई, तो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे का निर्णय लिया है।

CG NEWS:जब धर्मजीत सिंह का कोट देखकर याद आए मिथुन चक्रवर्ती......

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close