ChhattisgarhBilaspur News

आधा दर्जन ठिकानों पर खनिज टीम का छापा…3 हाइवा समेत 11 वाहन बरामद…चालकों समेत वाहन मालिकों को नोटिस

रेत परिवहन करने वालों के खिलाफ टीम की कार्रवाई

बिलासपुर—खनिज विभाग ने रेत उत्खनन और अवैध परिवहन करते 3 हाईवा समेत कुल 11 वाहनों को पकड़ा है। खनिज उप-संचालक डॉ.दिनेश मिश्रा के निर्देश पर खनिज अधिकारी रमाकान्त सोनी की अगुवाई में खनिज टीम ने एक साथ आधा दर्जन ठिकानों में धावा बोला। निरतु,मंगला, धुरीपारा और लोखण्डी समेत अन्य स्थानों से जब्त वाहन मालिकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है।
 खनिज विभाग उप संचालक दिनेश मिश्रा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों की टीम ने कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अधिकारी रमाकान्त सोनी की अगुवाई में अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला है। खनिज टीम ने लोधीपारा, कोनी, सेंदरी, कछार, लोफन्दी, मंगला, धुरीपारा,लोखंडी, निरतू, घुटकू  ,मोपका,उस्लापुर में धर पकड़ का सघन अभियान चलाया। टीम ने सिरगिट्टी, लावर क्षेत्र में  भी कार्रवाई को अंजाम दिया।
टीम ने सरकंडा क्षेत्र में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ दो हाइवा जब्त कर थाना के हवाले किया है। सेंदरी क्षेत्र मे 1 ट्रेक्टर बरामद कर कोनी पुलिस को सुपुर्द किया है। रतनपुर क्षेत्र मे खनिज रेत का अवैध परिवहन करते  टीम ने 5 ट्रेक्टर जब्त किया है। सभी वाहनों को रतनपुर थाना को सौंपा गया है।
रमाकान्त सोनी ने बताया कि सिरगिट्टी क्षेत्र में  रेत परिवहन करते एक हाईवा और एक ट्रेक्टर जब्त कर सिरगिट्टी पुलिस को दिया गया है। इसके अलावा मिट्टी से भरा गाड़ी खनिज जांच चौकी लांवर के हवाले किया गया। मांगे जाने पर किसी ने भी जरूरी दस्तावेज पेश नहीं किया। सभी 11 वाहन चालकों और मालिकों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जवाब पेश नहीं किये जाने पर वाहन मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा।
CG NEWS:कर्मचारियों और अधिकारियों के मुद्दों पर ख़ामोशी के बीच मची है हलचल ..? "चिंता छोड़ो सुख से राज करो मोदी जी आएंगे निकाय और पंचायत चुनाव जिताएंगे...।"
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close