ChhattisgarhBusinessJob/VacancyLifestyleReligion

CG NEWS:विधानसभा में एमएलए अजय चंद्राकर और मंत्री विजय शर्मा के बीच इस सवाल पर हुई गरमागरम बहस….!

CG NEWS:रायपुर ।छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्रकर और गृह मंत्री विजय शर्मा के बीच गरमागरम बहस हुई ।यह सवाल जिला निर्माण समिति से दंतेवाड़ा में हुए सड़क निर्माण को लेकर थी । सवाल – जवाब के दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि भ्रष्टाचार छिपा रहे हैं ….।मंत्री विजय शर्मा ने इस ममले में पांच अधिकारियों के खिलाफ करवाई और ठेकेदार से वसूली के साथ ही एफआीआर किए जाने की बात कही । बहस के दौरान स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि धीरे बोलने से भी सब सुन लेटे हैं ।इसीलिए माइक लगाया गया है । उन्होने दोनों पक्षों से टोन नीचे कर अपनी बात रखने कहा।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने जिला निर्माण समिति दंतेवाड़ा के अंतर्गत डीएमएफ मद से स्वीकृत सड़क निर्माण के बारे में सवाल किया था । उन्होंने पूछए था कि जिला निर्माण समिति दन्तेवाड़ा के तहत डीएमएफ मद से स्वीकृत प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत कोर कोटी सड़क निर्माण कार्य और ग्राम हीरोली से हेल्थ सेंटर तक पहुंच मार्ग का टेंडर/ रिटेंडर कब-कब हुआ इसकी लागत कितनी है।कार्य आदेश कब हुआ और इसकी एजेंसी व प्रोपराइटर का नाम पता साहित बताएं पूर्ण ।इस योजना अंतर्गत मिट्टी कार्य अनुबंध के तहत कितने घन मीटर की दर से किया गया जाना था, कितने दर से किया गया  । उन्होंने यह भी पूछा था कि क्या उक्त सड़क निर्माण अंतर्गत अनियमिता के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है ।यदी हां तो क्या  अनीमिता पाई गई और उसके जिम्मेदार कौन है ।उन पर क्या कार्यवाही किन के द्वारा की गई ।

राजस्व विभाग के 7 कर्मचारियों को प्रमोशन.. संभागायुक्त ने जारी किया आदेश....पदोन्नति के बाद सभी को मिली नई जिम्मेदारी

गृह मंत्री विजय शर्मा ने जवाब दिया कि यह कार्य प्रधानमंत्री ग्राम योजना के अंतरगत डीएमएफ फंड में  स्वीकृत नहीं है ।बल्कि  यह कार्य जिला निर्माण समिति को विशेष केंद्रिय सहायता मद में स्वीकृत है  । उन्होंने बताया कि आईएस निर्माण में शिकायत मिली है । जिसकी  जांच कलेक्टर  दंतेवाड़ा की ओर से  विभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में 5  सदस्यीय टीम से कराई गई है ।

अनूपूरक प्रश्न करते हुऎ अजय चंद्रकर  ने जानना चाहा कि क्या मैप बुक में जितना कार्य दर्ज है, उससे ज्यादा भुगतान किया गया है ।जवाब में मंत्री ने बताया कि भुगतान कम किया गया है कम भुगतान किया गया है । उन्होंने बताया कि ठेकेदार से दो करोड़  एक  लाख रुपए  की वसूली की कार्यवाही की जा रही है ।गरमगाराम बहस के बीच अजय चंद्रकर ने कहा कि एमबी से अधिक भुगतान नहीं किया गया है ।फिर क्यों वसूली की जा रही ।क्या भ्रष्टाचार को छिपा रहे हैं । इस पर सदन में हो हल्ला होने लगा  ।  इस बीच मंत्री विजय शर्मा ने बताया  कि तात्कालीन   ई ई अनिल राठौर सेवानिवृत्त हो गए हैं  ।उनके खिलाफ जांच की जा रही है । कार्यपालन यंत्री दामोदर सिंह सिदार एसडीओ तारेश्वर दीवान व सहायक अभियांता आर बी पटेल को निलंबित करके विभागीय जांच कराई जायेगी ।एक अभियांता का निधन हो गया है ।उप अभियंता राविकांत सराथी को निलंबित किया जा चुका है  ।ठेकेदार से वसूली की करवाई की जा रही है और एफआईआर का आदेश हो गया है ।

तीखी बहस  और हंगामा के बीच स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रश्व काल में आप सभी मंत्री से प्रश्न कर रहे हैं।मंत्री आपको जवाब दे रहे हैं। माइक इसीलिए लगा है कि बहुत धीरे बोलने से भी सब सुन लेते हैं। इस लिए दोनों से आग्रह है कि टोन नीचे करें।उन्होने यह भी कहा कि प्रश्न छोटे करें। आरोप- प्रत्यारोप लगाने की जरूरत नहीं है।

छात्राओं से अश्लील हरकत...आत्मानन्द स्कूल शिक्षक निलंबित...जांच रिपोर्ट के बाद कलेक्टर आदेश पर शिक्षा अधिकारी ने लिया एक्शन

 

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close