Chhattisgarh
छात्राओं से अश्लील हरकत…आत्मानन्द स्कूल शिक्षक निलंबित…जांच रिपोर्ट के बाद कलेक्टर आदेश पर शिक्षा अधिकारी ने लिया एक्शन
कलेक्टर आदेश पर एसडीएम ने पेश किया रिपोर्ट
बिलासपुर—छात्राओं से अश्लील हरकत के आरोपी शिक्षक को जांच पड़ताल के बाद संयुक्त संचालक ने निलंबित कर दिया है। मामला तखतपुर ब्लाक के सकरी स्थित आत्मानन्द पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। छात्राओं ने शिक्षक राममूरत कौशिक के खिलाफ अश्लील हरकार और गलत मंसूबों से छूने का आरोप लगाया था। मामले में आदेश के बाद नायब तहसीलदार सकरी ने जांच रिपोर्ट पेश किया। डीईओं ने रिपोर्ट संयुक्त संचालक के सामने रखा। रिपोर्ट मिलने के बाद कलेक्टर आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने राममूरत कौशिक निलंबित कर दिया है।
जानकारी देते चलें कि सकरी स्थित आत्मानन्द पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षक राममूरत कौशिक के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की। छात्राओं ने बताया कि शिक्षक कौशिक छात्राओं के साथ अश्लील हरकत,इशारा करता है। गलत तरीके से शरीर पर हाथ रखता है। कलेक्टर अवनीश शरण ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसडीएम तखतपुर और जिला शिक्षा अधिकारी को जांच का आदेश दिया। कलेक्टर आदेश पर दोनों अधिकारियों ने मामले की जांच कर घटना को सही पाया।
रिपोर्ट में बताया गया कि राममूरत कौशिक के खिलाफ छात्राओं का आरोप सही है। शिक्षक से छात्राएं परेशान हैं..गलत इशारों समेत हरकत और गलत नीयत से शरीर को स्पर्ष करता है। शिकायत के पहले भी शिक्षक कौशिक की स्कूल में इस प्रकार की कई शिकायतें है।
रिपोर्ट मिलने के बाद कलेक्टर आदेश पर संयुक्त संचालक शिक्षा ने राम मूरत कौशिक को निलंबित कर दिया है। संयुक्त संचालक ने बताया कि राम मूरत कौशिक की हरत गंभीर कदाचार की श्रेणी में आता है।निलबंन के दौरान राम मूरत कौशिक मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तखतपुर में संलग्न रहेंग। निलंबन अवधि में कौशिक को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।