ChhattisgarhBilaspur News

CG NEWS:एवीएम न्यू सैनिक स्कूल मे AISSEE ऑनलाइन भर्ती आवदेन जारी

"ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एक्जाम" AISSEE फार्म भरने की अंतिम तारीख 13 जनवरी से बढ़ कर हुई 23 जनवरी

CG NEWS:बिलासपुर  । कोनी क्षेत्र में स्थित आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में नियमित छात्रों की भर्ती प्रक्रिया तो चल ही रही है।इसके साथ ही सैनिक स्कूल मे छात्र-छात्राओं के कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु AISSEE परीक्षा के फार्म भी ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है  ।जिसकी अंतिम तिथि 13 जनवरी 2025 तक थी  ।जिसे सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा बढ़ा कर 23 जनवरी कर दिया गया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय से संबद्ध सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के आधार पर आधारशिला विद्या मंदिर को न्यू सैनिक स्कूल के लिए चुना गया । विद्यालय 2024-25 का अपना पहला सत्र सफलतापूर्वक संपन्न करने जा रहा है। यह स्कूल पीपीपी योजना के तहत कार्य कर रही है।आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल का पहला सत्र 2024 के अप्रैल माह से प्रारंभ हुआ था । पिछले वर्ष भी कक्षा 6वीं मे भर्ती हेतु “ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा” के द्वारा ही छात्रों की चयन प्रक्रिया पूरी हुई। जिसमें देश के विभिन्न कोने से छात्रों ने यहाँ प्रवेश लिया एवं विभिन्न गतिविधियों व प्रक्रियाओं के साथ अपना पहला वर्ष पूर्ण करने के अंतिम पायदान की ओर अग्रसर हैं।

वहीं इस सत्र की कक्षा 6 वीं में भर्ती हेतु “ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा” के चयन हेतु फार्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु हो चुकी हैं,जिसकी अंतिम तिथि 13 जनवरी से बढ़ कर 23 जनवरी कर दी गई है। इसके अतिरिक्त आधारशिला विद्या मंदिर में नियमित छात्रों की भर्ती हेतु भी कुछ बदलाव हुए हैं जिसमें अब छात्रों को नियमित किसी भी कक्षाओं में भर्ती/प्रवेश हेतु एक एंट्रेंस परीक्षा देनी होगी । जिसमें छात्रों को मुख्य तीन विषय संबंधी वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर का चयन करना होगा एवं उसके आधार पर ही उन्हें विद्यालय में एडमिशन मिल पाना संभव हो पाएगा l नियमित छात्रों के भर्ती हेतु परीक्षा की पहली तिथि 18 जनवरी निर्धारित की गई है । एडमिशन के लिए इच्छुक अभिभावक एंट्रेंस परीक्षा की डिटेल (संपूर्ण जानकारी) के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। – 7489412281

CG News: सुरक्षाबलों ने 36 लाख के इनामी 14 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, सामान भी बरामद

विद्यालय के चेयरमैन डॉ.अजय श्रीवास्तव के अथक व निरंतर प्रयास से ही आज यह संभव हो पाया है कि बिलासपुर शहर व उसके आस – पास के जिलो के विद्यार्थियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प “आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल” के रूप हमारे समक्ष है। डॉ. श्रीवास्तव कहते हैं कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि संपूर्ण जिले से हमारा स्कूल सैनिक स्कूल के समस्त मापदंडों की कसौटियों को पूर्ण कर इस अवसर को प्राप्त किया है। जिसे आगे हम AISSS के मार्गदर्शन पर अपनी एवीएम टीम के साथ मूर्तरूप देने की ओर निरंतर अग्रसर हैं।

नए सत्र के कुछ नए नियमों, गतिविधियों व अनुशासन के साथ एक नया परिवेश छात्रों में बहुत ही अच्छे और सकारात्मक सोच व ऊर्जा को जागृत करने मे सहायक सिद्ध होगा। विद्यालय का यह परिवेश और वातावरण छात्रों के व्यक्तित्व विकास को भी बढ़ावा देगा। अभी तक हमारे विद्यालय के छात्रो को खेलकूद, कला, साहित्य,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण प्रदान कर उनके सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाता था परंतु अब समस्त विद्यार्थियों के जीवन आयामों को अनुशासन, दिनचर्या, देशभक्ति, देशप्रेम, कर्तव्य पालन,खानपान, एकाग्रता, सहयोग जैसे पहलुओ से जोड़कर उन्हें एक नई ऊँचाई प्रदान की जाएगी। अंत मे डॉ.श्रीवास्तव ने अभिभावकों के लिए यह संदेश दिया कि अपनी सुविधानुसार विद्यालय परिसर का एक बार भ्रमण अवश्य करें l 10 जनवरी से 14 जनवरी तक साइंस कॉलेज ग्राउंड में लगे व्यापार मेले में सैनिक स्कूल के स्टॉल पर सैनिक स्कूल से संबंधित जानकारी लेने के लिए लोगो की भारी भीड़ उमड़ रही है ।आधारशिला में पांचवी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए सैनिक स्कूल सोसाइटी के नियमानुसार 60% सीट आधारशिला के कक्षा छठवीं सैनिक स्कूल के लिए आरक्षित है  ।यही कारण है कि कक्षा पहली से पांचवी में अभिभावक एडमिशन के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

घटना को अंजाम देकर फरार तीनों आरोपी गिरफ्तार..खपरगंज में पुलिस ने तलवार के साथ आदतन आरोपी को पकड़ा..चारो को जेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close