Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News

सहकारी समितियां करेंगी मेडिकल दुकान का संचालन…विधायक धर्मजीत ने किया शुभारम्भ…यहां मिलेंगी जेनरिक दवाइयां

प्रधानमंत्री जनऔषधि कार्यक्रम का सुभारम्भ

बिलासपुर—तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने  जिले की पहली प्राथमिक सेवा सहकारी समिति से संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बेलपान का फीता काटकर शुभारम्भ किया।कार्यक्रम में आलाधिकारियों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि गणमान्य लोग विशेष रूप से शामिल हुए। सभी ने शासन की विशेष पहल का स्वागत किया।
           जानकारी देते चलें कि जनऔषधि केन्द्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  महत्वाकांक्षी परियोजना में एक है। प्रधानमंत्री जनौषधि केंद्र  में आमजनों को महंगी ब्रांडेड दवाइयों की जगह सस्ती जेनेरिक मेडिसिन उपलब्ध कराया जाएगा।  विभिन्न बीमारियों की लगभग 2000 दवाइयां और 250 से ज्यादा सर्जिकल सामग्री केंद्र में सस्ते दर पर उपलब्ध होगी।
भारत सरकार ने सहकार से समृद्धि योजना के तहत सहकारी समितियों को बहुआयामी बनाने का एलान किया है। इसी क्रम में सहकारी समितियों को अलग अलग तरह के कार्य  संचालन की जिम्मेदारी दी जा रही है। शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक धर्मजीत सिंह ने बताया कि चॉइस सेंटर की ही तरह शासन ने जनऔषधि जैसे महवत्वपूर्ण कार्यों को सहकारी समितियों के हवाले किया है। ताकि दूर दराज में रहने वाले लोगों को योजना का अधिक से अधिक  लाभ मिल सके। धर्मजीत सिंह ने स्थानीय लोगों से कहा कि योजना का लाभ बढ़ चढकर उठाएं।
कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों समेत, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती मंजू पांडेय,सीएमएचओ डॉक्टर प्रमोद तिवारी, सीईओ सहकारिता तखतपुर दुर्गेश साहू, बैंक व समिति के कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
CG NEWS:पंचायत संस्थाओं का आरक्षण 28 दिसंबर को ,इस तरह पूरी होगी प्रक्रिया

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close