CG NEWS:2019 के चुनाव में 20 वार्डों का लेखा- जोखाः इस वार्ड में तीसरे नंबर पर थी कांग्रेस…! देखिए – कितने वार्डों में था सीधा मुक़ाबला… ?
CG NEWS:बिलासपुर नगर निगम में 2019 के आम चुनाव में दिलचस्प नतीजे सामने आए थे। उस समय मतदाताओं के वोट से 70 वार्डों में पार्षद का चुनाव हुआ था। इसके बाद पार्षदों के बहुमत से महापौर का चुनाव कराया गया। महापौर चुनाव में कांग्रेस के रामशरण यादव निर्वाचित हुए थे। 2019 के पार्षद चुनाव में नगर निगम के 70 वार्डों की स्थिति क्या रही , इसे लेकर लोगों की दिलचस्पी हो सकती है । पहले दौर में 20 वार्डों के चुनाव नतीजों पर एक नज़र डालते हैः-
बजरंग नगर
वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस के अमित कुमार भारते पार्षद निर्वाचित हुए थे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रमोद कुर्रे को पराजित किया था। इस चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे) के शत्रुघ्न कोमाने निर्दलीय कमलेश रात्रे और निर्दलीय मनोज कुमार सोनकर भी मैदान में थे। कांग्रेस उम्मीदवार अमित कुमार भारते को 1465 वोट मिले थे। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रमोद कुर्रे को 491 वोट मिले थे ।
अब्दुल कलाम नगर
वार्ड नंबर 2 से भाजपा के दिलीप कुमार कोरी 2388 वोट लेकर पार्षद निर्वाचित हुए थे। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के वरुण चौधरी को 1161 वोट मिले थे। इस वार्ड से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संतोष कुमार सूर्यवंशी भी चुनाव मैदान में थे।
साईं नगर
वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस के सुरेश टंडन 2815 वोट लेकर पार्षद चुने गए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के शुभचंद डहरिया को 927 वोट मिले थे। इस चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे) के राजेश कुमार टंडन, बहुजन समाज पार्टी के संजय कुमार बंजारे सहित निर्दलीय दिलीप नवरंग, लखन लाल महिलांग, मनीष डाहिरे, शिवकुमार पंकज (वकील ) भी इस वार्ड से चुनाव मैदान में थे।
गोकुल नगर
वार्ड नंबर 4 से भाजपा की कुसुम महाबली (पन्ना) कोसले 1991 वोट लेकर चुनाव जीती। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की शशि कला धृतलहरे को 1082 वोट मिले। इस वार्ड से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे ) की ओर से कुमारी चमेली कुर्रे और निर्दलीय संतोषी सूर्यवंशी भी मैदान में थे ।
डॉ. खूबचंद बघेल नगर
वार्ड क्रमांक 5 से कांग्रेस की श्रीमती गायत्री लक्ष्मीनाथ साहू 2839 वोट लेकर पार्षद पद पर निर्वाचित हुई थी। उनकी उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के अन्नपूर्णा यादव को 1117 वोट मिले थे। इस वार्ड से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की ओर से पूर्णिया रामायण यादव सहित आम आदमी पार्टी से नागेश्वरी साहू और निर्दलीय संगीता कुशवाहा भी चुनाव मैदान में थे ।
यदुनंदन नगर
वार्ड क्रमांक 6 से भाजपा की श्रीमती सीमा संजय सिंह 1589 वोट लेकर निर्वाचित हुई थी। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के शिव यादव को 1403 वोट मिले थे। इस वार्ड से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की ओर से राजेश यादव और बहुजन समाज पार्टी से नुहरत परवीन भी चुनाव मैदान में थे ।
कालिका नगर
वार्ड क्रमांक 7 से भाजपा उम्मीदवार श्रीमती अनीता श्याम कार्तिक वर्मा 1947 वोट लेकर पार्षद निर्वाचित हुई थी। सीधे मुकाबले में उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की आशा सूर्यवंशी को 1943 वोट मिले थे।
चित्रकांत जायसवाल नगर
वार्ड नंबर 8 से भाजपा के श्यामलाल बंजारे 1589 वोट लेकर पार्षद निर्वाचित हुए थे। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रामकुमार मनहर को 15003 वोट मिले थे। इस वार्ड से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के फूलचंद लहरे, आम आदमी पार्टी के फेकू राम और निर्दलीय दिनेश्वर दिनकर भी चुनाव मैदान में थे।
यातायात नगर
वार्ड नंबर 9 से भाजपा के दुर्गेश कौशिक 2330 वोट लेकर पार्षद निर्वाचित हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मनहरण लाल कौशिक को 1760 वोट मिले। इस वार्ड से बहुजन समाज पार्टी के ओमप्रकाश कौशिक भी चुनाव मैदान में थे।
गुरू गोबिंद सिंह नगर
वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस के पुष्पेंद्र साहू 2785 वोट लेकर चुनाव जीते । उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के मनोज कुमार दुबे को 687 वोट मिले थे। इस वार्ड से शिवसेना के राजेश शर्मा, निर्दलीय बसंत शर्मा और निर्दलीय भृगु अवस्थी भी चुनाव मैदान में थे।
संत कबीरदास नगर
वार्ड नंबर 11 से कांग्रेस के रवि साहू 2021 वोट लेकर पार्षद चुने गए । उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के केसरी इंगोले को 1096 वोट मिले थे। इस वार्ड से शिवसेना के गोपाल कृष्ण यदु सहित निर्दलीय रामायण प्रसाद रजक, श्रीमती संगीता नायक और सुरेखा यादव भी चुनाव मैदान में थे।
बूढ़ादेव नगर
वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस के सूरज सिंह मरकाम 1715 वोट लेकर निर्वाचित हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के विजय मरावी को 1487 वोट मिले थे। इस वार्ड से निर्दलीय नागेश कुमार ध्रुव भी चुनाव मैदान में थे।
पं. दीनदयाल नगर
वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस के श्याम पटेल 1412 वोट लेकर पार्षद निर्वाचित हुए थे। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के रमेश पटेल को 1327 वोट मिले थे। इस वार्ड में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की ओर से प्रदीप श्रीपति मिश्रा, आम आदमी पार्टी के अनिलेश मिश्रा सहित निर्दलीय फागू केवट, हितेंद्र भारद्वाज, ज्वाला प्रसाद सूर्यवंशी, नरबदा पटेल ,राजा राम साहू, विजय खूंटे और विवेक सैनी भी चुनाव मैदान में थे ।
मिनीमाता नगर
वार्ड क्रमांक 14 से भाजपा के आरती हेमंत मरकाम 15004 वोट लेकर पार्षद निर्वाचित हुई थी। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राम कुंवर सेंद्राम को 1273 वोट मिले थे। इस वार्ड से निर्दलीय सविता साय भी चुनाव मैदान में थी।
विकास नगर
वार्ड नंबर 15 से भाजपा की उम्मीदवार के रूप में सुनीता मानिकपुरी 10600 वोट लेकर पार्षद निर्वाचित हुई। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की त्रिवेणी भोई को 1038 वोट मिले थे।इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच सीधी मुक़ाबला था ।
विष्णु नगर
वार्ड क्रमांक 16 में भाजपा की टिकट पर निधि कमल जैन 1861 वोट लेकर पार्षद निर्वाचित हुई थी। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय शैली यादव को 1243 वोट मिले थे। कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती संगीता रवि चतुर्वेदी को 1046 वोट मिले थे। इस वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में रोशनी मनीष गुप्ता और साहिस्ता रेहान रज़ा भी चुनाव मैदान में थे।
नेहरू नगर
वार्ड क्रमांक 17 से कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती नम्रता भास्कर यादव 2307 वोट लेकर पार्षद निर्वाचित हुई थी। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की विद्या श्याम जी भाई पटेल को 1488 वोट मिले थे। इस वार्ड में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला था ।
तिलक नगर
वार्ड नंबर 18 से भाजपा के राजेश सिंह 22005 वोट लेकर निर्वाचित हुए थे। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आशीष कापसे को 536 वोट मिले थे ।इस वार्ड में भी कांग्रेस – भाजपा के बीच सीधा मुकाबला था।
कस्तूरबा नगर
वार्ड नंबर 19 में कांग्रेस के भरत कुमार कश्यप 2334 वोट लेकर पार्षद निर्वाचित हुए। सीधे मुकाबले में उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के रमेश जायसवाल को 1576 वोट मिले थे।
भक्त कंवर राम नगर
वार्ड नंबर 20 में भाजपा के विजय यादव 1682 वोट लेकर चुनाव जीते। सीधे मुकाबले में उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजेश मानिकपुरी को 1175 वोट मिले थे ।
( बिलासपुर नगर निगम में 2019 के चुनाव में बाकी वार्डों की तस्वीर पर आगे बात करेंगे)