
Bilaspur NewsChhattisgarh
पहली बार मतदान कर खुश हुआ युवा…दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं ने सुनाया अनुभव..जिला निर्वाचन ने किया दलों का फूल माला से स्वागत
महिलाओं, युवाओं, बुजुर्ग, दिव्यांगजन सभी ने उत्साह के साथ किया
बिलासपुर—जिले के 07 नगरीय निकाय चुनाव के मतदान में मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाया। खासकर युवा मतदाताओं ने मतदान केंद्रों में सुबह ही वोट डालने पहुंच गये। इस दौरान बूथ पहुंचने वाले मतदाताओं में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, महिला मतदाताओं ने भी मतदान किया। मिशन स्कूल स्थित मतदान केन्द्र में 89 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता बीपी शर्मा ने मतदान कर एक आदर्श मतदाता होने का परिचय दिया। 77 वर्षीय बुजुर्ग रामप्रसाद यादव ने भी अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। नूतन चौक स्थित शासकीय कन्या शाला, सरकण्डा मतदान केन्द्र क्रमांक 453 में सतीश मिश्रा ने मतदान किया।
पहली बार वोटिंग..युवा मतदाताओं में जोश
जिले के डीपी लॉ कॉलेज के मतदान केंद्र क्रमांक 413 में पहली बार मतदान करने आई युवा मतदाता प्रियांशी सिन्हा वोट डालने के लिए उत्सुक थी। प्रियांशी ने लाइन में खड़े होकर वोट डालने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार किया। प्रियांशी ने कहा कि वह पहली बार वोट डाल रही है, और बहुत खुश है क्योकि मेरे पास अपना प्रतिनिधि चुनने की निर्णायक शक्ति है। वोट देना हमारा कर्तव्य है और सभी को अपने वोट का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए। इसी तरह छात्रा निधि गुप्ता, समीक्षा भोसले और मानसी यादव ने पहली बार मतदान किया। इसी तरह महामाया टेक्निकल कॉलेज रतनपुर के युवा मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में अपनी भागीदारी निभाई।
दिव्यांग मतदाताओं ने पेश की मिसाल
दिव्यांग मतदाता भी निर्वाचन में अपनी भागीदारी निभाने पहुंच रहे हैं। कोनी के शासकीय स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक स्कूल के मतदान केन्द्र क्रमांक 488 में मतदान करने दिव्यांग 62 वर्षीय श्रीमती मीनू सिंह अपने परिवार के साथ पहुंची। मीनू सिंह ने मतदान कर सभी से अपील की कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। मतदान को लेकर द्विव्यांगों के साथ ही बुजुर्गो में भी उत्साह देखने को मिला। कोनी के शासकीय प्राथमिक स्कूल स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 484 में मतदान देने पहुंचे 70 वर्षीय बुजुर्ग मिलऊ दास ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। जिसका उपयोग सभी को करना चाहिए। श्री मिलऊ दास कोनी के रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 68 के निवासी हैं। इसी वार्ड की रहने वाली 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला नाजिमा अली ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और सभी से मतदान करने को कहा।
मतदाता मित्रों की अहम भूमिका
मतदान केंद्रों में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को मतदान कराने मतदाता मित्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाने, पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया। मतदान में दिव्यांग मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
मतदान दलों को फूल माला से स्वागत
मतदान संपन्न कर वापस आने लगे मतदान दलों का अधिकारियों ने फूल माला से स्वागत किया। मतदान करवा लौटे दल ने कोनी इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित वितरण काउंटर में जमा किया। जिला निर्वाचन कार्यालय और नगर निगम अधिकारियों ने सकुशल वापसी पर फूल माला और तिलक लगाकर अभिनन्दन किया। सभी ईव्हीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में भारी सुरक्षा बल के पहरे में रखा है।सभी मशीनों को अब 15 फरवरी को खोला जाएगा।