Bilaspur News
CG jobs: आवास मित्र के पदों पर भर्ती हेतु मेरिट सूची जारी
CG jobs।प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जनपदवार आवास मित्र-समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु जारी अनंतिम सूची के विरूद्ध प्राप्त आपत्ति-दावा का चयन समिति के द्वारा निराकरण कर पात्र अभ्यर्थियों का अनंतिम मेरिट सूची जारी किया गया है।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि मेरिट सूची के संबंध में 17 अक्टूबर तक कार्यालयीन दिवस में दावा-आपत्ति किया जा सकता है।
CG jobs।उन्होंने बताया कि जिला एवं जनपद पंचायत के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट में अनंतिम मेरिट सूची का अवलोकन कर सकते हैं।