ChhattisgarhBilaspur News
जमीन विवाद में पत्रकार परिवार से खूनी खेल…दस आरोपियों ने मिलकर बिछा दी लाश…माता पिता और भाई की मौके पर मौत…
करीब दस लोगों ने एक साथ किया हमला..मौके पर तीन लोंगो की हत्या
सूरजपुर—सूरजपुर में पत्रकार के माता पिता और उसके भाई की आरोपी ने जमीन विवाद में एक साथ मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद आरोपी परिवार के साथ फरार है। घटना के बाद पत्रकार संतोष टोप्पो सदमे है। बताया जा रहा है उनकी भी हालत ठीक नहीं है। घटना के आरोपी को पुलिस सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।
सूरजपुर के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के खड़गंवा में आरोपी ने पत्रकार के माता पिता और छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया है। घटना की वजह जमीन विवाद को बताया जा रहा है। स्थानीय पत्रकार संतोष टोप्पो माता पिता और भाई के साथ खड़गवां चौकी स्थित जगन्नाथपुर डुबकापारा में रहते है। संतोष के पिता माधों और उनके भाई के बीच परिवार की 7 एकड़ जमीन है। बंटवारे को लेकर संतोष के पिता माथों और चाचा के बीच लगातार विवाद चल रहा है।
शुक्रवार को फसल लगाने को लेकर संतोष के चाचा और पिता के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया। इसी बीच पत्रकार के चाचा ने पिता माथों टोप्पो पर कुल्लाडी से हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने माधो टोप्पो की पत्नी बसंती टोप्पो बेटा भाई नरेश टोप्पो को कुल्हाड़ी के हमले से मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। घायल माधे टोप्पो ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही खड़गवां पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गयी। बताया जा रहा है कि मृतक परिवार ने दो महीने पहले जिला सत्र न्यायालय और एसडीएम कोर्ट से साढ़े सात एकड़ जमीन का केस जीता था। शुक्रवार को मृतक परिवार खेत की जुताई करने गया। इसी दौरान आरोपी करीब 8 से 10 लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर पत्रकार संतोष के माता पिता और भाई पर लाठी, डंडा और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दो की मौते पर ही मौत हो गयी।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। घटना के बाद से संतोष सदमें में है। जबकि वारदात के बाद फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।