Bilaspur NewsChhattisgarh

संयुक्त टीम की ब़ड़ी कार्रवाई….हत्या कर फरार तीनों आरोपी गिरफ्तार…कप्तान का थानों को सख्त निर्देश…कार्रवाई के लिए रहें तैयार

सरगना समेत चार आरोपियों ने दिया हत्या को अंजाम

बिलासपुर—एन्टी क्राइम यूनिट और सरकण्डा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बिलासपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिलती है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि दो  दिन पहले हत्या कर फरार कुल तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। जबकि सरगना को पहले ही गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है। पकड़े गए फरार  तीन आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। सभी आरोपी लक्ष्मी चौक चिंगराज पारा के रहने वाले हैं। कप्तान ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। आपरेशन प्रहार अभियान ना केवल तेज किया जाएगा। बल्कि दिन रात गश्त को तेज भी किया जाएगा।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि लिंगिया निवासी सूरज प्रधान ने 15 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे हत्या का रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि चिंगराजपारा स्थित आत्मानन्द स्कूल परिसर में उसके भाई सत्यनारायण यादव मृत हालात में पड़ा है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने भाई की हत्या को अंजाम दिया है। मृतक के शरीर पर गंभीर चोट भी हैं।
उमेश कश्यप ने बताया कि घटना की जानकारी को तत्काल पुलिस कप्तान के संज्ञान में लाया गया। साथ ही सरकंडा पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज किया। मौके पर पहुंचकर मुआयना कर पतासाजी कर मृतक की सम्पूर्ण जानकारी को हासिल किया। इसी दौरान पुलिस कप्तान ने सख्त आदेश दिया कि आरोपी को किसी भी सूरत में जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग की अगुवाई में एसीसीयू और सरकन्डा पुलिस टीम ने आरपेशन प्रहार के तहत गहन पतासाजी अभियान चलाया। लगातार पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज समेत प्रत्यक्षदर्शियों के बयान पर संदेही  प्रदीप सिंह ठाकुर को धर दबोचा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने ना केवल जुर्म कबूल किया। बल्कि हत्या में शामिल अपने तीन अन्य साथियों का नाम भी बताया। साथ ही सरगना को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया।
छानबीन के दौरान पुलिस कप्तान के आदेश पर फरार तीनों आरोपियों की तलाश में अलग अलग टीम का गठन किया गया। इस दौरान लगातार जानकारी मिली कि फरार आरोपी पुलिस से बचने लगातार ठिकाना बदल रहे। लेकिन घेराबन्दी कर फरार तीनों आरोपी रिंकू साहू, अजय श्रीवास और नाबालिग को धर दबोचा गया।  पकड़े तीनों अपराधियों ने पूछताछ के दौरान हत्या के जुर्म में शामिल होना कबूल किया। अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने बताया कि तीनों को विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
हत्या में गिरफ्तार कुल आरोपी
1) प्रदीप सिंह निवासी चिंगराजपारा थाना सरकन्डा
2) रिंकू साहू उर्फ मेडी पिता प्रेम साहू उम्र 19 वर्ष।
3.)अजय श्रीवास पिता जनकराम श्रीवास उम्र 28 वर्ष
4) विधि से संघर्षरत् नाबालिक।
Republic Day 2025-नक्सल प्रभावित क्षेत्र में खुली विकास की नई राह: जल्द ही नक्सल आतंक से पूरी तरह मुक्त होगा बस्तर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close