
Bilaspur News
BIG ACTIONः कुख्यात इमरान और फिरोज कबाड़ी पर बड़ी कार्रवाई…2 ट्रक 1 माजदा समेत 32 टन कबाड़ बरामद..35 लाख का सामान जब्त
शहर के नामचीन कबाड़ियों पर पुलिस का आपरेशन प्रहार
बिलासपुर—सिरगिट्टी पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई कर भारी मात्रा में चोरी की कबाड़ समेत दो ट्रक और एक माजदा कब्जे में लिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कबाड़ और ट्रक समेत माजदा इमरान और फिरोज कबाड़ी का है। तीनों वाहन से पुलिस ने करीब 32 लाख का कबाड़ कब्जे जब्त किया है। बरामद कबाड़ की कीमत करीब साढ़े आठ लाख रूपयों से अधिक है।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर सिरगिट्टी पुलिस ने कबाड़ियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। सिरगिटटी पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर टीम ने तिफरा में धावा बोला। कबाड़ से भरे दो वाहनों को कब्जे में लिया। वाहन क्रमांक सीजी 04 जे.सी 5860 के चालक मिर्जा सलीम ने बताया कि तालापारा का रहने वाला है। वाहन क्रमांक सी.जी 11 ए.बी. 0819 के चालक ने अपना नाम भोला विश्वकर्मा बताया। चालक ने जानकारी दी कि कुंदरापारा का निवासी है।
पूछताछ के दौरान दोनो चालको ने बताया कि दोनो ट्रक और कबाड़ इमरान कबाडी का है। इसके अलावा माजदा वाहन क्रमांक सीजी 06 एम 0866 के चालक नफीस अली ने बताया कि गाड़ी समेत कबाड़ का मालिक फिरोज कबाड़ी है। पुलिस ने अवैघ कबाड के समेत तीनों वाहनो को कब्जे में लिया। इमरान और फिरोज कबाडी के तीनों वाहनो से करीब 32 टन कबाड़ बरामद किया गया। बरामद वाहन समेत कबाड़ की कीमत करीब 35 लाख रूपयों से अधिक है। कार्रवाई के बाद पुलिस तीनों वाहन मालिकों को पूछताछ के लिए बुलाया है।