Bharat
यहां से बरामद हुआ 2 करोड़ 63 लाख अवैध सामान…रेल मंडल के सुरक्षा अधिकारियों ने बोला धावा…प्लेटफार्म नम्बर 1 में हड़कम्प
आरपीएफ और कस्टम की संयुक्त टीम ने उड़ाया गर्दा
बिलासपुर— पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों ने आरपीएफ और कस्टम के साथ अवैध सामान बड़ा खेफ बरामद किया है। बरामद सामान की कीमत करोड़ों में है। रेलवे प्रशासन से मिला जानकारी के अनुसार टीम ने रक्सौल स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर खड़ी आनन्द विहार सत्याग्रह एक्स्पेस में जांच के दौरान सामान बरामद किया है।
रेल प्रशासन से मिली जानकारी के रविवार पूर्व मध्य रेल स्थित समस्तीपुर मंडल के आला रेल अधिकारियों ने राजकीय रेल पुलिस और कस्टम टीम के साथ हमेशा की तरह अवैध कारोबार के खिलाफ जांच अभियान चलाया। संयुक्त अभियान के दौरान रक्सौल स्टेशन पर धावा बोला।
जांच पड़ताल के दौरान संयुक्त टीम ने रविवार की सुबह ठीक 8 बजकर 35 मिन ट पर प्लैटफार्म नम्बर एक पर खड़ी रक्सौल आनन्दविहार सत्याग्रह एक्सप्रेस का जांच अभियान को अंजाम दिया। संयुक्त टीम ने एसएलआर जांच के दौरान कुल 2 करोड़ 63 लाख रुपए से अधिक कीमती डिस्पोजेबल आई पॉड बरामद किया।
कस्टम अधिकारी रोशन कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 15273 के एसएलआर कोच से कुल आठ पैकेट उतारे गये । इसके बाद रेल सुरक्षा बल, राजकीय रेल पुलिस, और कस्टम की टीमन े एसएलआर कोच से उतारे गये सभी आठ पैकेट को जीआरपी थाना के हवाले किया। जांच पड़ताल के दौरान कुल 6598 प्रतिबंधित विदेशी वस्तु नेपाल की डिस्पोजेबल पॉड डिवाइस जब्त किया गया । अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद सामान की कीमत 26302600 रूपयों से अधिक है।
टीम ने संपूर्ण कार्रवाई को कस्टम अधिकारी रोशन कुमार की अगुवाई में अंजाम दिया। टीम प्रमुख रूप से एसएचओ पवन कुमार, असिस्टेन्ट कमिश्नर मोतिहारी, विनोद कुमार, सुपरिटेन्डेट कस्टम, संजय कुममार, डिप्टी एसपी धीरेन्द्र कुमार, पार्सल क्लर्क संजीव कुमार राम, आर आर कश्यप और आरक्षक विनोद पासवान का नाम शामिल है।