Bharat

केन्द्रीय आवासन मंत्री का मध्यप्रदेश में आतिशि स्वागत…कहा..भामाशाह ने बढ़ाया समाज का मान…पढ़ें राज्यपाल मंगुभाई पटेल से क्या बोले तोखन

परिचय सम्मेलन मे बोले तोखन..गर्व करने वाला है साहू समाज का इतिहास

बिलासपुर—-समाज समाज का इतिहास गौरवशाली है। मां कर्मा के आशीर्वाद से सदियों से साहू समाज देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को ईनानदारी से निभाया है। जरूरत पड़ी तो साहू समाज ने दो कदम आगे बढ़कर देश की आजादी में अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। यहां केन्द्रीय केन्द्रीय आवास राज्यमंत्री तोखन साहू ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में साहू समाज के युूवक युवती परिचय सम्मेलन में कही। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद केन्द्रीय मंत्री ने उपस्थित सभी को शुभकामनाएं दी। भोपाल प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री तोखन ने प्रदेश के राज्यपाल से सौजन्य मुलाकात कर देश और प्रदेश के विकास को लेकर चर्चा की है।
 केन्द्रीय आवास राज्यमंत्री तोखन साहू मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित तैलिक साहू समाज के युवक – युवती परिचय सम्मेलन में शिरकत किया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री का इस दौरान भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पहुंचकर केन्द्रीय मंत्री ने मां कर्मा की पूजा – अर्चना कर देश की सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम में 1300 शादी योग्य युवक – युवती ने अपना परिचय दिया । केन्द्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में पहल की सराहना करते हुए समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला।
अपने संबोधन में केन्द्रीय मंत्री ने सदियां गवाह रही है कि जब जब देश को जरूरत पड़ी है। साहू समाज ने दो कदम आगे बढ़कर अपने आप को मां भारती की सेवा में अर्पित कर दिया। देश की आजादी और उससे पहले से लेकर आज तक साहू समाज ने देश की सेवा में अपना सर्वस्व समर्पित किया है। उन्होने दुहराया कि यदि इतिहास पर नजर डालेंगे कि देश की सेवा में अपना सर्वस्व समर्पित करने वालों में  साहू समाज से विभूतियों की बहुत लम्बी सूची है।
 केन्द्रीय मंत्री साहू ने कहा हमें अपने इतिहास पर नजर डालना होगा। साथ ही देश के प्रति अपनी गौरवशाली परम्पराओं को कायम रखना होगा। तोखन साहू ने कहा साहू समाज कभी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटा है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम जहां भी रहे अपने देश और समाज के लिए काम करते रहे।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि हमारी अराध्य देवी माता कर्मा ने हमेशा अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज बुलन्द करने को कहा है। माता कर्मा ने अपनी कठिन भक्ति  से प्रभु जगन्नाथ को प्रसन्न किया है। तेली कुल के भामाशाह: योद्धा से बड़ा दानवीर आज भी देश में नहीं है। भामाशाह ने को हल्दीघाटी युद्ध में मुग़लों के खिलाफ महाराणा प्रताप के लिए अपने खजाने का मुंह खोला है। उन्होने महाराणआ प्रताप को मुंगलों के खिलाफ ना केवल आर्थिक सहयोग किया। बल्कि अपनी जन्मभूमि के लिए सब कुछ अर्पित कर दिया।
तोखन साहू ने इस दौरान छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कुसुम नारा में वर्षों से तपस्या कर रहे संत सत्यनारायण बाबा का भी जिक्र किया। उन्होन कहा कि सत्यनारायण बाबा ने अध्यात्म जगत में सेवा का अलख जाकर ना केवल साहू समाज बल्कि देश का कल्याण किया है। कि
राज्यपाल मंगू भाई ने दिया बच्चों को न्योता...राष्ट्रपति का नाम सुनकर हुए गदगद...कहा..इनको होगा 5 लाख का मुफ्त उपचार
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close