Bilaspur NewsBusinessChhattisgarhJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion

हितग्राहियों का विधायक करेंगे सम्मान…दिया जाएगा विष्णु की पाती…महिला बाल विकास अधिकारी ने बताया..यहां होगा आयोजन

प्रदेश के सभी जिला कार्यालयों में होगा महतारी वंदन सम्मेनल

बिलासपुर—छत्तीसगढ भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने को प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।  विष्णु देव सरकार ने एक साल पूरे होने पर समूचे प्रदेश के जिला मुख्यालय में एक साथ 23 दिसंबर को महतारी वंदन सम्मेलन आोयजन का निर्देश दिया है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि बिलासपुर में महतारी वंदन सम्मेनल का आयोजन पंडित देवकीनन्दन दीक्षित सभागार में किया जाएगा। इसके अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख स्थलों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।   
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रदेश के सभी जिलों में 23 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 23 दिसम्बर को महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। महिला और बाल विकास विभाग अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर में पं. देवकीनंदन सभागार बिलासपुर में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र बेलतरा स्थित हायर सेकण्डी स्कूल ग्राउंड ग्राम पंचायत  लखराम, विधानसभा क्षेत्र बिल्हा में राणी सती मंदिर प्रांगण बिल्हा, विधानसभा क्षेत्र मस्तूरी स्वामी आत्मानंद हायर सेकण्डरी स्कूल मस्तूरी, विधानसभा क्षेत्र कोटा के सांस्कृतिक भवन डी.के.पी. हायर सेकण्डरी स्कूल प्रांगण कोटा और विधानसभा क्षेत्र तखतपुर  के श्रीराम सदन सांस्कृतिक भवन तखतपुर में महतारी सम्मेलन का आयोजन होगा।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थानीय विधायक महतारी वंदन योजना से लाभान्वित होने वाली हितग्राहियो का सम्मान करेंगे। सम्मानित होने वाले हितग्राहियों में प्रतिमाह योजना का लाभ लेने वाले हितग्राही विशेष रूप से शामिल होंगे।
इसके अलावा सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के तहत महतारी वंदन योजना की प्रत्येक हितग्राही को मुख्यमंत्री विष्णु की पाती नामक शुभकामना संदेश पत्र भी दिया जाएगा।
भाजपा संगठन चुनावः मोहित का टूटता मोह...कहीं कांग्रेस विधायकों का भय तो नहीं.. पढ़ें, क्यों परेशान हैं..भाजपा कार्यकर्ता
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close