Bilaspur News

अंगूठा लगाने को लेकर विवाद…पंच ने सरपंच को जमकर पीटा…दुकान संचालक से कहा..आदेश देने वाला कौन होता है

राशन दुकान संचालक के साथ पंच ने किया मारपीट

बिलासपुर—बायोमेट्रिक मशीन पर बिना पहचान दिए राशन लेने वाले कोपरा ग्राम सरपंच को टोका टाकी बर्दास्त नहीं हुआ। नाराज ग्राम सरपंच ने राशन दुकान संचालक को हाथ लात और डंडा से पीट पीटकर घायल कर दिया है। राशन दुकान संचालक विक्रम सूर्यवंशी ग्राम सरपंच भी है। शिकायत के बाद हिर्री पुलिस ने मामले में  ग्राम पंच दुर्गेश यादव और उसके साथी विष्णु यादव के खिलाफ बीएनएस की अलग अलग धाराओं 115 (2),296, 3(5), 351 (2) के तहत अपराध दर्ज किया है।
घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे के बाद की है। ग्राम सरपंच के साथ सरपंच और उसके साथी ने राशन लेने के दौरान ग्राम सरपंच के साथ मारपीट किया है। मामले में घायल पीड़ित ग्राम सरपंच विक्रम सूर्यवंशी ने हिर्री थाना पहुंचकर अपराध दर्ज कराया है। कोपरा निवासी  अपनी शिकायत में बताया कि उसका नाम विक्रम सूर्यवंशी है। कोपरा ग्राम पंचायत सरपंच भी है। शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे पंचायत  भवन स्थित बरामदा में उचित मूल्य के दुकान का संचालन करता है। राशन वितरण करवा रहा था। इसी दौरान गांव सरपंच दुर्वेश यादव और विष्णु यादव राशन दुकान चावल लेने आए।
चावल लेने के बाद दुर्गेश और विष्णु यादव बिना अंगूठा लगाये जाने लगा। जब बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगाने को कहा तो दोनों गाली गलौच शुरू कर दिया। दुर्गेश यादव ने कहा कि मुझसे अंगूठा लगवाने वाले तुम कौन होते हो। और उसने अंगूठा लगाने से मना कर दिया। बार बार कहे जाने के बाद उसनेमां बहन की अश्लील गाली गलौच करना शुरू कर दिया।
दुर्गेश और विष्णु ने धमकी देकर हांथ में रखे बांस के डंडा से मारना पीटना शुरू कर दिया। विष्णु ने हार पैर से हमला किया। हमले में उसे सिर, मुंह, चेहरे पर चोट पहुंची है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध कर लिया है।
मेडिकल दुकान में पुलिस का छापा..भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाई बरामद...अपराध दर्ज..लायसेंस निरस्त का आदेश

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close