Bilaspur NewsChhattisgarh
महिला कोचिया के ठिकाने से 200 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद…पुलिस की संयुक्त कार्रवाई…आरोपी को भेजा गया जेल
घेराबन्दी कर महिला कोचिया को किया गया गिरफ्तार
बिलासपुर– सरकन्डा थाना और मोपका पुलिस चौकी ने संयुक्त कार्रवाई कर चिल्हाटी गांव से महिला कोचिया को पकड़ा है। छानबीन के दौरान पुलिस ने 200 लीटर से अधिक मात्रा में महुआ शराब बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने महिला ने शराब बनाने और बेचने का जुर्म कबूल किया। विधिवत कार्रवाई के बाद महिला को न्यायालय के हवाले किया गया है।
सरकन्डा पुलिस ने चिल्हाटी में धावा बोलकर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मुखबीर ने बताया कि चिल्हाटी स्थित अनिता वर्मा नामक महिला घर से शराब की अवैध बिक्री को अंजाम दे रही है। महिला अपने घर से भारी मात्रा में आस पास के क्षेत्रों में हाथ भट्ठी शराब की आपूर्ति करती है।
पुलिस टीम ने रेड कार्रवाई के पहले वस्तुस्थिति का जायजा लिया। टीम बनाकर सरकन्डा पुलिस ने अनिता वर्मा के ठिकाने पर धावा बोला। छानबीन के दौरान अनिता वर्मा के ठिकाने से करीब 200 लीटर से अदिक कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। पुलिस टीम ने महिला आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया। विधिवत कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।