Bilaspur News

जब ग्रामीणों ने नहीं सुना..प्रशासन ने बन्द किया कुंआ…बूढ़ीखार पहुंचे विधायक,एसडीएम..स्वास्थ्य विभाग ने झोंकी ताकत…नहीं मिले एक भी मरीज

एमएलए लहरिया और एसडीएम ने लिया जायजा

बिलासपुर—एक दिन पहले मस्तूरी विधानसभा के बूढीखार में उल्टीदस्त से मासूम की मौत की जानकारी के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। पिछले 24 घंटे में डायरिया या उल्टीदस्त से परेशान एक भी मरीज सामने नहीं आए हैं। मेडिकल की टीम  लगातार ग्रामीणों के बीच पहुंचकर जागरूक कर रही है। प्रशासन ने गंदे पानी के स्रोत को बन्द कर दिया है। शनिवार को विधायक और एसडीएम ने गांव का भ्रमण किया। गांव के गंदे कुआ को बन्द कर टैंकर से पानी सप्ताई की जा रही है। बीएमओ ने बताया कि बहरहाल मामला अब पूरी तरह से नियंत्रण में है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

जानकारी देते चलें कि एक दिन पहले उल्टी दस्त का शिकार एक मासूम अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। खबर के बाद प्रशासन के कान खड़े हो गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के एक एक घर पहुंचकर लोगों को डायरिया से बचने के टिप्स देना शुरू कर दिया। लोगों को बताया कि किसी भी सूरत में गंदा पानी के उपयोग से बचें। ब्लाक मेडिकल अधिकारी डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में एक मरीज तो किया गया। लेकिन उसे सिर्फ उल्टी की शिकायत थी। जांच पड़ताल के दौरान  मरीज में डायरिया का लक्षण नहीं पाया गया। जरूरी सावधानी और ईलाज के 24 घंटे बाद नाबालिग को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

एसडीएम अमित सिन्हा ने बताया कि  बूढ़ीखार से मात्र एक किलोमीटर के दायरे में अस्पताल है। डाक्टरों की टीम कैम्प कर  ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। मितानीन घर घर पहुंचकर दवाइयों का वितरण और जागरूक कर रही हैं। घटना के बाद जांच पड़ताल में पाया गया कि गांव का एक पुराना कुंआ है। गंदा पानी  उपयोग से लोग बीमार हुए है। कुंए को बन्द करवा दिया गया है। लोगों के बीच टैंकर से साफ पानी की आपूर्ति हो रही है।

रईसजादों ने लड़कियों से मारपीट किया...कार तोड़ा..जान से मारने की धमकी भी दी...पहले भी दे चुके हैं चाकूडांस और अपहरण की घटना को अंजाम.

बीएमओ डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि आज विधायक दिपील लहरिया और एसडीएम ने गांव का भ्रमण किया। हालात नियंत्रण में है। एक एक घरों में पहले भी दवाईयों का वितरण किया गया था। एक बार फिर दवाइयों का वितरण किया गया है। जगह जगह चूना ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया है। आज एक मरीज को उल्टी की शिकायत पर भर्ती किया गया। डायरिया के लक्षण नहीं होने के बावजूद जरूरी सावधानी और इलाज के बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

         डॉ.अनिल कुमार के अनुसार एक दिन पहले बूढीखार निवासी रोहन पिता राजू उम्र 8 साल, लक्ष्मण पिता रामलाल भैना उम्र 34 साल,पूनम पिता परशराम केंवट, उम्र 8 साल,कंचन पिता परशराम केंवट उम्र 16 साल  को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी रिफर किया गया था। अब सभी की हालत ठीक है। कार्तिकराम पिता मनहरण भैना को उल्टी की शिकायत पर उपस्वास्थ्य केंद्र बूढीखार में भर्ती किया गया। फिलहाल सभी लोग ठीक हैं। इलाज चल रहा है।

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close