Bilaspur News
बातचीत बन्द..तो प्रेमिका को दिया मौत का तोहफा…खबर मिलते ही पहुंची पुलिस…फरार होने से पहले ही घेराबन्दी में आरोपी गिरफ्तार
घर में घुसकर प्रेमी ने प्रमिका को दिया मौत का तोहफा
बिलासपुर—सरकन्डा पुलिस ने प्रेम प्रसंग में हत्या के जुर्म के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है। घटना कुंदरूपारा चांटीडीह की है। जानकारी मिलते ही सरकन्डा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने घेराबन्दी कर फरार होने से पहले आरोपी प्रेमी को उसके ही ठिकाने से पकड़ा है।
जानकारी मिल रही है कि सरकन्डा थाना क्षेत्र चांटीडीह स्थित कुंदरूपारा में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को उसके ही घर में मौत के घाट उतार दिया है। मामले की -जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर तत्काल पहुंची। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि मृतिका प्रियंका देवांगन का स्थानीय निवासी सागर साहू से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
सूत्र की मानें तो प्रियंका देवांगन किसी बात को लेकर अपने प्रेमी से नाराज चल रही थी। शायद वह प्रेमी से पीछा छुड़ाना चाहती थी ।इसके चलते सागर और प्रियंका के बीच एक महीने से कोई बातचीत नहीं थी। 18 अक्टूबर की सुबह करीब 9 बजे आरोपी प्रेमी सागर साहू चांटीडीह स्थित कुंदरूपारा अपनी प्रेमिका प्रियंका से मिलने गया।
इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ। और आरोपी ने तैश में आकर प्रेमिका को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर पुलिस ने आरोपी की पतासाजी का अभियान चलाया। जानकारी मिलते ही घेराबन्दी कर पुलिस ने आरोपी को उसके ठिकाने से धर दबोचा। खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।