
Bilaspur NewsChhattisgarh
जीजा से नहीं हुई बात..तो बड़ा भाई चाकू लेकर छोटे पर टूट पड़ा..तोपसिंह की टीम ने किया गिरफ्तार..10 साल वाला एक्ट दर्ज
जहां पाया..छोटे ने बड़े भाई पर किया ताबड़तोड़ हमला
बिलासपुर—-कहने पर जीजा को फोन नहीं लगाया तो छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। मामले में सबसे बड़े भाई ने सरकंडा थाना पहुंचकर अपराध दर्ज किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकन्डा थाना प्रभारी तोप सिंह की टीम ने आरोपी को धर दबोचा। विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया है।
थाना प्रभारी सरकन्डा तोप सिंह नवरंग ने टीम के साथ घेराबन्दी कर बड़े भाई पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले छोटे भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मामले में सबसे बड़े भाई ने अपराध दर्ज कराया। खमतराई निवासी जितेन्द्र सूर्यवंशी ने बताया कि घटना एक अगस्त 24 की है। तीन भाईयों में वह सबसे बड़ा है। उसके दो छोटे भाइयों का नाम क्रमशः धर्मेन्द्र और दीपक है।
1 अगस्त की सुबह करीब 8 गुटखा खाने बाहर गया। घर लौटने पर पाया कि दूसरे नम्बर के भाई धर्मेंद्र के हाथ, सिर, घुटना, कान के पास से खून निकल रहा है। पूछने पर धर्मेन्द्र ने बताया सबसे छोटा भाई दीपक ने चाकू धर्मेन्द्र पर चाकू से हमला किया है। दीपक ने धर्मेन्द्र से जीजा को फोन लगाने के लिए कहा। धर्मेन्द्र ने बताया कि मोबाइल में बैलेंस नही है। इतना सुनते ही दीपक आगबबुला हो गया। इसके बाद उसने वाद विवाद शुरू कर दिया।
विरोध करने पर दीपक ने जान से मारने की धमकी देते हुए सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। किसी तरह धर्मेन्द्र घर में घुसकर दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाया। इसके बाद दीपक कहीं भाग गया है। तोपसिंह नवरंग ने बताया कि रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उच्च अधिकारियों को बताया गया।
अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने कार्रवाई कर पतासाजी के बाद आरोपी दीपक सूर्यवंशी को छटघाट रोड में घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना का अपराध कबूल किया।तोपसिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 के तहत अपराध दर्ज किया गया। एक्ट के तहत 10 वर्ष से अधिक सजा हो सकती है।