Bilaspur News

बिचौलिए को बेचा करोड़ों का सरकारी धान…आपरेटर आरोपी ने कबूला…मिलर को DO कम उठाव के लिए दिया रूपया.

डेढ़ करोड़ का सरकारी धान बाजार में बेचा..अपराध में मिलर भी शामिल

बिलासपुर—पचपेढ़ी पुलिस ने करोड़ों रूपयों के धान गबन में सहआरोपी डाटा एंट्री ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी योगेश  फरारी काट रहा था। मुखबीर की सूचना पर आरोपी को गोडाडीह से पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि करोड़ों रूपयों के गबन में समिति प्रभारी के अलावा मिलर की भी भूमिका है। पुलिस के अनुसार मामले में अब मिलर की जांच पड़ताल की जा रही है।
पचपेढ़ी पुलिस के अनुसार लोहरसी सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक देवदत्त साहू ने हजारो क्विंटल धान गबन का रिपोर्ट दर्ज कराया।  लिखित शिकायत में शाखा प्रबंधन ने बताया कि सेवा सहकारी समिति गोड़ाडीह में साल 2023- 24 के दौरान लगभग 62650 क्विंटल धान की खरीदी हुई। धान संग्रहण केन्द्र से मिलर ने लगभग 56000 क्विंटल धान का उठाव किया। इसके बाद समिति में 5955 क्विंटल धाना समिति में होना चाहिए था।
देवदत्त साहू ने बताया कि 16 जून 24 को भौतिक सत्यापन के दौरान पाया गया कि समिति के पास मात्र 1005 क्विंटल धान बचा है। समिति के पास 4950.21 क्विंटल धान का हिसाब नहीं है। धान खरीदी प्रभारी प्रकाश लहरे और डाटा एंट्री ऑपरेटर योगेश कुमार लहरे ने मिलीभगत कर 4950.21 क्विंटल धान  बेच दिया है। 3100 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से दोनो ने मिलकर 1 करोड़ 53 लाख 45 हजार 651 रुपया का धान गबन किया है।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट कायम करने के बाद पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया। तत्कालीन समिति प्रभारी प्रकाश लहरे को गिरफ्तार कर 27 जुलाई 24 को न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल कराया गया। समिति प्रभारी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस से बचने सह आरोपी डाटा एंट्री आपरेटर योगेश कुमार लहरे फरार हो गया। एडिश्नल पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि फरार आरोपी की लगातार पतासाजी की जी रही थी।
मुखबीर की सूचना पर फरार आरोपी योगेश कुमार लहरे को 6 अगस्त 24 को ग्राम गोराडीह से हिरासत मे लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया। आरोपी ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रकाश लहरे के साथ मिलकर सरकारी धाना बिचौलिए को बेचा है। डाटा एंट्री आपरेटर ने पुलिस ने जानकारी दिया कि दोनों ने मिलकर मिलर को डीओ कम करने के लिए रकम दिया।
कबूलनामा के बाद आरोपी को गिरफतार कर  न्यायिक रिमांड पर  भेजा गया है। पुलिस के अनुसार मिलर और धान की अवैध खरीदी मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
जांच रिपोर्ट देखते ही भड़के कलेक्टर अवनीश....विभागों को दिया आदेश..इन ठेकेदारों को करें ब्लैकलिस्ट..निर्माण एजेंसियों से करें पैसा वसूल
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close