Bilaspur News

सरकारी जमीन पर कब्जा…ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया…शिकायत करने पर पट्टाधारियों को भेजा जा रहा नोटिस

पीढ़ियों से काबिज पट्टाधारियों की कलेक्टर से फरियाद

बिलासपुर—- लोखण्डी वासियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर गांव में स्थित सरकारी जमीन पर बलात कब्जा को लेकर भू-माफियों के खिलाफ शिकायत की है। ग्रामीणों ने बताया कि लोखण्डी ग्राम पंचायत के रामघाट और हाउसिंग बोर्ड कालोनी क्षेत्र में एकड़ों सरकारी जमीन है। सरकारी जमीन को फर्जीवाड़ा कर जमीन माफिया हथिया रहे हैं। जमीन पर लगे पेड़ पौधों को काटकर बेचा जा रहा है। मामले में शिकायत भी हुई है। बावजूद इसके माफिया अपने काम को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। शिकायत के बाद प्रशासन पट्टाधारियों को नोटिस जारी कर विस्थापन की धमकी दी जा रही है।
एक्टिविस्ट दीलिप अग्रवाल की अगुवाई में लोखण्डी वासियों ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है। कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों की तरफ से दिलीप अग्रवाल ने बताया कि गांव के रामघाट और हाउसिंग बोर्ड कालोनी क्षेत्र में बहुत सरकारी जमीन है। जमीन पर जमीन माफिया लगातार कब्जा कर रहे हैं। विरोध करने पर जमीन मापिया जान से मारने की धमकी देते हैं।
जमीन माफियों के खिलाफ अवैध कब्जा को लेकर तहसील में शिकायत भी की गयी है। बावजूद इसके जमीन माफिया अपने मंसूबों को बदस्तूर अंजाम दे रहे हैं। इतना ही नहीं सरकारी जमीन पर स्थित पेड़ पौधों को काटकर बेचा जा रहा है।
दिलीप ने बताया कि मामले को लेकर जब पुन्नीलाल भार्गव,  मंगलदास भार्गव समेत ग्रामीणों  ने तहसील में लिखित शिकायत की तो जमीन माफिोयों ने जान से मारने की धमकी दी है। बल्कि रसूखदारों के प्रभाव में पट्टाधारियों को ही प्रशासन ने नोटिस जारी कर विस्थापन का आदेश दिया है। जबकि ग्रामीण लोग पीढियों से जमीन पर काबिज हैं।
  ग्रामीणों ने बताया कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि किसी को पट्टे की जमीन से विस्थापित नहीं किया जाएगा। साथ ही जमीन माफियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
तीसरे दिन 285 किसानों ने बेचा 14900 क्विंटल धान...3 दिनों में 41 हजार की खरीदी..किसानों को तत्काल किया जा रहा फसल का भुगतान
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close