Bilaspur NewsChhattisgarh

15 को उपराष्ट्रपति आएँगे बिलासपुर…दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल…कमिश्नर आदेश..निर्देशों के अनुसार करें तैयारी..कलेक्टर,पुलिस कप्तान पहुंचे मौका स्थल

कमिश्नर,आईजी,कुलपति ने दिया दिशा निर्देश

बिलासपुर—उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 15 जनवरी को केन्द्रीय विश्वविद्यालय दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के आगमन को लेकर जिला प्रशासन समेत पुलिस और विश्वविद्यालय प्रबन्धन की तैयारी अन्तिम चरण की तरफ है। इसी क्रम में आज संभागायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने बैठक लेकर टीम को जरूरी दिशा निर्देश दिया।साथ ही पल पल की समस्त गतिविधियों की जानकारी देने को कहा है। 
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन की  तैयारियां को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन समेत पुलिस और जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। साथ ही केन्द्रीय विश्वविद्यालय भी गरिमा के अनुरूप तैयारियां को अंतिम रूप दे रहे है। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 15 जनवरी को गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगे। कुलपति आलोक कुमार चक्रवाल की मौजूदगी में संभागायुक्त महादेव कावरे और  आईजी संजीव शुक्ला ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक किया।  इस दौरान तैयारियों की एक एक गतिविधियों को लेकर संवाद किया।
संभागायुक्त ने बताया कि उप राष्ट्रपति कार्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए। कलेक्टर अवनीश शरण और पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने भी कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप विशेष रूप से ध्यान रखने वाले बिन्दुओं को रेखांकित किया। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल और  हेलीपेड का मौका निरीक्षण किया। साथ ही दोनो आलाधिकारियों ने जरूरी सुझाव भी दिए।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार उप राष्ट्रपति के लिए पण्डित सुन्दरलाल शर्मा ओपन विश्वविद्यालय और केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर पर हेलीपेड बनाये गये हैं। कार्यक्रम स्थल और आस-पास को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। सिम्स के अलावा अपोलो अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। तमाम तैयारियों को परखने 14 जनवरी को फाइनल रिहर्सल रखा गया है।
ग्रामीणों ने किया महावीर कोलवाशरी का विरोध...पंच सरपंच ने की शिकायत...प्रबंधन ने फर्जीवाड़ा कर आदिवासियों की जमीन पर किया कब्जा

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close