Bilaspur NewsChhattisgarh

अनियंत्रित कार पलटी…बच्चे समेत 10 लोग बुरी तरह फंसे..खबर मिलते तत्काल पहुंची डायल 112 की टीम..सभी अस्पताल में भर्ती

हादसा की जानकारी के बाद सात मिनट पहुंची टीम

बिलासपुर—सकरी थाना क्षेत्र के दलदलिहा गांव में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार के पलटने से दस लोगों को गंभीर चोट पहुंची है। समय पर पुलिस की सहायता से सभी को सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों को मदद पहुंचाने में खासकर डायल 112 की अहम् भूमिका रही। खबर मिलने के बाद सकरी और कोनी की डायल 112 की टीम मात्र 7 मिनट में घटना स्थल पहुँच गयी। सभी को कार से सुरक्षित निकालने के बाद अस्पताल में दाखिल कराया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात डायल 112 बिलासपुर को जानकारी मिली कि  थाना सकरी स्थित दलदलीहा पारा में रेत रफ्तार अनियंत्रित होकर कार पलट गयी है। तत्काल मदद की जरूरत है। कार बच्चों समेत करीब दस लोग फंसे हैं। जानकारी मिलते ही कोनी और सकरी की डायल 112 की टीम मात्र सात मिनट के अन्दर घटना स्थल पहुंच गयी।
मौके पर पहुंचकर टीम ने पाया कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कार में कई लोग फंसे हुइए हैं। टीम ने तत्काल कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान पाया गया कि कुछ लोगों को गंभीर तो कुछ को हल्की चोट लगी है। लेकिन सभी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने डायल 112 की तत्परता और मानवीय संवेदना के लिए टीम को बधाई दी है। उन्होने कहा कि पुलिस जनता के हितों के लिए ही है। जनता से निवेदन है कि किसी भी प्रकार की घटना में सहयोग के लिए बेझिझक पुलिस को सहायता के लिए फोन करें। हमें खुश ी होगी।
धोखेबाज पार्टनर ने अंग्रेजों को भी दिया मात...छलकपट से सम्पत्ति पर किया कब्जा...अब दोनों दे रहे जान से मारने की धमकी

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close