Bilaspur News
भारत अफ्रीका क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते पकड़ाए दो आरोपी…लाखों की सट्टा पट्टी बरामद…यहां पकड़ाया गांजा की तस्करी करते आरोपी
सकरी और सिरगिट्टी पुलिस ने 250-250 ग्राम गांजा किया बरामद
बिलासपुर—सिरगिट्टी पुलिस ने अलल-अलग अपराध में सटोरियों समेत चोरी और गांजा तस्करी में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खासकर भारत अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी 20 मैच पर सट्टा लगाते दो आरोपियों को धर दबोचा है। इसके अलावा सकरी पुलिस ने गांजा बिक्री करते आरोपी को गिरफ्तार किया है। अलग अलग अपराध में पकड़े गए सभी आरोपियों को अलग अलग धाराओं में जेल दाखिल कराया गया है।
टी-20 पर सट्टा खिलाते पकड़ाए दो आरोपी
सिरगिट्टी पुलिस ने् भारत और दक्षिण अफ्रीका टी 20 मैच के दौरान सट्टा खिलाते आरोपी सटोरिया को पकड़ा है। इसके पहले पुलिस को जानकारी मिली कि कालिका नगर तिफरा स्तित एक मकान में मैच पर सट्टा खिलाया जा रहा है। रेड कार्यवाही कर पुलिस ने सटोरिया को रंगे हाथ धर दबोचा। मौके से 5 एन्ड्राईड, 9 की पैड समेत 14 बरामद किया। इसके अलावा 1 नग टीवी, 3 सटटा पटटी, 1 रिमोट, 1 डिश टीवी और नगदी जब्त किया है। नगद समेत बरामद सामान की कीमत करीब एक लाख रूपये है।
पुलिस ने कार्रवाई के दौारन लाखो रूपयों की सटटा पटटी भी जब्त किया है। खंगालने के दौरान आरोपी के मोबाईल से प्रमाणित हुआ कि आनलाईन एप के माध्यम से किक्रेट सट्टा का संचालन किया जा रहा है। मोबाइल में आरोपी का कई लोगो से लाखो का लेनदेन होना पता चला है। जल्द ही पूरी जानकारी को मीडिया से साझा किया जाएगा। आरोपी के जुआ एक्ट की धारा 7 का अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
पकड़े गए दोनो सटोरियों का नाम शैलेष कुमार कश्यप और विनोद कुमार यादव है। दोनो आरोपी पुष्कर कान्वेट स्कूल के पास, तिफरा के रहने वाले हैं।
सिरगिटटीः 250 ग्राम गांजा बरामद
सिरगिट्टी पुलिस को जानकारी मिली कि रोशन अली नाम का व्यक्ति मेट्रिक चौक फदहाखार के पास अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री कर रहा है। वह लगातार ग्राहक की तलाश भी कर रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर धावा बोला। घेराबन्दी कर आरोपी को 250 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। एनडीपीएस की धारा 20 बी का अपराध दर्ज कर आरोपी रोशन अली को जेल दाखिल कराया गया है।
चोरी के जुर्म में पकड़ाया आरोपी
थाना पहुंचकर प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया किमन्नाडोल स्थित आर. के. सेल्स कंपनी मे अज्ञात चोर ने वेल्डिग केंबल, स्क्रेप एंगल, वायर, होल्डर, डाई मोटर सामान पार कर दिया है। पुलिस टीम ने मामले को तत्काल विवेचना में लेकर धर पकड़ अभियान चलाया। आरोपी को काली मंदिर स्थित घर से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। पकड़े गए आरोपी का नाम काली मंदिर के पास रहने वाला मुकेश सूर्यवंशी है।
सकरी पुलिस ने पकड़ा 250 ग्राम गांजा
सकरी पुलिस ने आपरेशन प्रहार’’ के तहत अवैध मादक पदार्थ और अवैध नशा के खिलाफ अभियान चलाकर ग्राम लोखण्डी निवासी दिनेश कुमार निर्मलकर को गांजा के साथ पकड़ा है। मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई के दौरान आरोपी दिनेश कुमार निर्मलकर से लोखण्डी रामघाट के पास करीब 250 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। विधिवत गिरफतार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।