
आरक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, 3 गिरफ्तार
कोंडागांव। पुलिस आरक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को विश्रामपुरी पुलिस ने चंद घंटे में गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल, नगदी रकम 42,000 रूपये एवं 9 एडमिट कार्ड जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार 23 नवंबर को प्रार्थी ने थाना सिटी कोतवाली कोण्डागांव में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 नवंबर को जीवनलाल सोम निवासी हल्दीभाटा जिला धमतरी द्वारा पुलिस विभाग में भर्ती लगा दूंगा कहकर झांसा देकर मेरे साथ एवं मेरे अन्य साथी के साथ कुल 45,000 रूपये लेकर नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर ठगी की है।
रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोण्डागांव से जीरो की डायरी नम्बरी हेतु थाना विश्रामपुरी को प्राप्त होने पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपतसिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में आरोपियों की पतासाजी हेतु तत्काल विशेष टीम गठित कर आरोपियों की पता तलाश शुरू की गई।
इस दौरान जीवनलाल सोम अपने घर पर मिला, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने पास रखे प्रवेश पत्र की छायाप्रति 9 एवं 30 हजार रूपये बरामद किया गया एवं आरोपी उदय शोरी के कब्जे से 7 हजार रूपये एवं हेमलाल मरकाम के कब्जे से 5 हजार रूपये को बरामद किया गया है। जिन्हें 23 नवंबर को गिरफ्तार किया गया।