
Chhattisgarh
CG NEWS:सूटकेस में हजार बोतल नशीली कफ सिरप पुलिस ने पकड़ा .. पढ़ें – नशे के तस्करों को पकड़ने का किस्सा …
CG NEWS:सूरजपुर ।जिले के पुलिस कप्तान डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने जो मुखबिरों का तंत्र मजबूत किया है उसके परिणाम जिले में दिखाई दे रहे है। इसी कड़ी जिला पुलिस को अवैध कारोबार और सूखा नशा के मामले में बड़ी सफलता मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर चौकी लटोरी पुलिस ने बनारस की ओर से आने वाली बस में तुलसीनाला के पास उतरे चार व्यक्ति को पकड़ा । जिनसे पूछताछ और सूटकेस बैग की तलाशी में नशीले कफ सिरप बरामद की गई है। आरोपियों ने तस्करी के लिए सूटकेस में नशीला कफ सिरप लाने का फॉर्मूला बना था ।जो पुलिस की सक्रियता से फेल हो गया । आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1000 नग ऑनरेक्स कफ सिरप जप्त किया है जिसकी बाजारू कीमत करीब 5 लाख रूपये है।
मालूम हो कि डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के कड़े तेवर के बाद से ही जिले की पुलिस निरंतर अवैध कारोबार व सूखा नशा के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही में लगी हुई है। नशे के तस्करों को पकड़ने का किस्सा कुछ ऐसा है कि सात फरवरी को चौकी लटोरी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि तुलसीनाला के पास चार व्यक्ति बनारस की ओर से आने वाले बस से उतरे है जो अपने पास अवैध नशीली दवाई कफ सिरप रखे है और बिक्री करने के लिए या अन्यत्र कहीं ले जाने के लिए साधन व ग्राहक की तलाश कर रहे है।
चौकी लटोरी पुलिस सूचना की तस्दीक व कार्यवाही के लिए फौरन ग्राम तुलसी नाला पर पहुंची और घेराबंदी कर विकास सिंह राणा पिता विजय सिंह राणा उम्र 30 वर्ष, सूरज सिंह पिता धनेश्वर सिंह उम्र 20 वर्ष व आशीष सिंह उर्फ गोलू पिता गोकुल सिंह उम्र 30 वर्ष ग्राम केनाबांध, थाना कोतवाली अम्बिकापुर तथा 1 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को पकड़ा । जिनके कब्जे से ऑनरेक्स कफ सिरप 1000 नग जप्त किया गया ।जिसकी बाजारू कीमत करीब 5 लाख रूपये है।
मामले में नशीली कफ सिरप जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले के 1 विधि विरूद्व संघर्षरत् बालकों को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी अरूण गुप्ता, प्रधान आरक्षक रविशंकर किण्डो, आरक्षक अम्बिका मरावी, शोभनाथ कुशवाहा, सुनील एक्का, मनोज सिरदार, भोला केरकेट्टा सक्रिय रहे।