Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News

30 नवम्बर तक करना ही होगा जमा..मिलर्स को भेजा नोटिस..कलेक्टर ने कहा..जब्त होगी गारंटी राशि..अधिकारियों को भी मिली चेतावनी

जिले के चार राइस मिलर्स को थमाया गया नोटिस

बिलासपुर— कलेक्टर अवनीश शरण ने लगातार निर्देश के बाद भी 2023-24 में धान उठाव के बाद समय पर चावल जमा नहीं करने पर नाराजगी जाहिर किया है। कलेक्टर ने बैठक के दौरान कलेक्टर ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। साथ ही 30 नवम्बर तक चावल नहीं किये जाने पर राइस मिलरों की जमा बैंक गारंटी को जब्त करने को कहा है। कलेक्टर आदेश पर जिले के चार राइस मिलर्स को नोटिस जारी किया है। टीएल बैठक में धान खरीदी को लेकर भी अवनीश शरण ने अधिकारियों को चेतावनी दी है।
चार राइस मिलर्स को अंतिम मौका
कलेक्टर अवनीश शरण ने सत्र 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान उठाव के बाद चुनिंदा मिलर्स से चावल जमा नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर किया है।बैठक में कलेक्टर ने शासन ने सभी मिलर्स को शर्तों के अनुसार शत्-प्रतिशत चावल जमा करने का आदेश दिया है। बावजूद इसके चुनिंदा मिलर्स ने बार बार निर्देश के बाद भी धान उठाव के बाद चावल जमा नहीं किया है।  उन्होने बताया कि जिले 4 राइस मिलर्स ने नोटिस जारी किया जाए। अभी तक चारो राइस मिलर्स ने शत्-प्रतिशत चावल जमा नहीं किया है।
अवनीश शरण ने चारो को नोटिस जारी कर  30 नवंबर तक चावल जमा करने को कहा है। चावल जमा नहीं करने पर प्रतिभूति राशि या बैंक गारंटी जब्त करने को कहा है। बताते चलें कि कलेक्टर के आदेश पर खाद्य विभाग ने श्याम जी राइस इंडस्ट्रीज मोहतराई, सरदार एग्रो एग्रो इण्डस्ट्रीज, एस. डी. एग्रो फूड प्रोडक्ट, जेठू बाबा इंडस्ट्रीज बहतराई को नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर की अधिकारियों को चेतावनी
कलेक्टर अवनीश शरण ने टीएल बैठक के दौरान धान खरीदी समेत शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं और लंबित मामलों की समीक्षा की है। कलेक्टर ने कहा कि खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। धान बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। खरीदी से जुड़े सभी अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि खरीदी कार्य से जुड़ी हर स्तर की समस्या का तत्काल समाधान किया जाए। केवल पंजीकृत किसानों से ही जारी टोकन के हिसाब से धान खरीदी की जाए। किसानों के नाम पर अपना हित साधने और गड़बड़ी करने वाले अपराधिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए।
टीएल बैठक बैठक में कलेक्टर ने बताया गया कि 22 तारीख तक 2 हजार 559 किसानों ने 1 लाख 24 हजार क्विंटल से अधिक धान की बिक्री की है। लगभग 28 करोड 52 लाख रूपए की राशि का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। जिले में 1 लाख 38 हजार 964 किसान पंजीकृत हैं। इस वर्ष 5 हजार 309 किसान अधिक पंजीकृत हुए हैं। सभी नोडल अधिकारियों को कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करने को कहा। अवनीश शरण ने कृषि विभाग के अधिकारियों को  केसीसी कार्ड के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। पूरी संवेदनशीलता के साथ लोगों की समस्याओं का निराकरण करने को कहा। एनएचएम के रिक्त पदों पर शीघ्र भरती करने के निर्देश दिए।  कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा से हुई मौत के बाद दी जाने वाली आर्थिक सहायता के मामलों को गंभीरता और  सवंदेनशीलता के साथ निपटाने को कहा।
भाजपा नए अध्यक्ष ने संभाला कमान...8 जनवरी को नए चेहरों को मिलेगी सरकार में जिम्मेदारी..? या फिर अप्रैल में ही होगा कायाकल्प

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close